कालेज चलो अभियान अन्तर्गत उत्कृष्ट उमावि  स्कूल मन्दसौर में दी जानकारी

महावीर अग्रवाल 

 

मन्दसौर २३ दिसंबर ;अभी तक;  कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार  ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’  सत्र 2024 – 25 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति, माननीय श्री नरेश जी चंदवानी तथा प्राचार्य     डॉ. एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे.एल.आर्य के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।

आगे जानकारी देते हुए डॉ.  जे. एल. आर्य ने बताया कि दिनांक 23 -12 – 2023 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट उमावि उमावि स्कूल मन्दसौर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों की पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को अवगत कराया।

जिसमें डॉ. गौरव पाटीदार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया एवं विषय चयन,  डॉ.राजेश सकवार ने छात्रवृति एवं शासन की छात्र हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई, डॉ शान्तिलाल ईरवार द्वारा स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास  तथा महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के बारे में बताया, डॉ. जे. एल. आर्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं बताते हुए महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों,  एन.सी.सी. , एन.एस.एस. खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर विद्यार्थियो को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

अंत में संस्था के श्री बी.एल.जोशी  ने सभी विद्यार्थियो से कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय ,”कालेज चलो अभियान” अन्तर्गत दी गई जानकारी का लाभ उठाते हुए सावधानीपूर्वक अपना प्रवेश पंजीयन करें। इस अवसर पर  उत्कृष्ट उमावि  स्कूल मन्दसौर  के श्री अनिल जैन, श्री दिनेश बैरागी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।