किराना दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को सिमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना १९ अप्रैल ;अभी तक; फरियादी द्वारा थाना सिमरिया में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 11/04/23 की दरम्यानी रात को मेरी किराना की दुकान से कोई व्यक्ति सामान चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

                                 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार द्वारा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा 01 वर्ष पूर्व कस्बा में जनसहयोग एवं थाना प्रभारी सिमरिया की मदद से लगवाये गये सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज खंगाले गये। फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जाकर मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम वाजिद अली पिता सोकत अली उम्र 28 निवासी सिमारिया के रूप मे की गई। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की तो उक्त व्यक्ति द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं मामले में चोरी किये गये मशरूका को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया। उक्त आरोपी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया के अलावा उप  निरीक्षक मनोरमा मौर्य, आरक्षक श्याम सिंह, गजेंद्र उमरिया, प्रदीप पांडेय एवं अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।