कृषि मंडी मार्ग को गड्ढामुक्त बनाने हेतु आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ जून ;अभी तक;  आम आदमी पार्टी ने दलोदा कृषि मंडी मार्ग की गड्ढायुक्त खस्ता हालत होने पर मंडी के सामने प्रशासन को चेतावनी देने के लिए रोड के गड्ढों में माला पहनाकर धरना प्रदर्शन कर नारे लगाए। इस समस्या के जल्दी निराकरण हेतु विधायक सांसद को नारे लगाकर चेताया। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी मार्ग से होते हुए प्रगति चौराहा, दलोदा चौपाटी से तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च किया और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस जर्जर मार्ग को बनाने हेतु तहसीलदार ने अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया।
 ज्ञापन का वाचन करते हुए जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने अवगत कराया कि दलौदा नगर का मुख्य कृषि मण्डी मार्ग भ्रष्टाचार व लापरवाही का रोल मॉडल है, इस रोड से हजारों किसान, मजदूर, व्यापारी, स्कुली छात्र तथा ऐलची, आकोदडा, सेमलिया हीरा आदि गांवों के हजारों नागरिक आवाजाही करते है, इस रोड की जर्जर,खस्ता हालत से यह पब्लिक के लिये यह मौत का काल बन सकता है। शासन द्वारा बनने वाले रोड एक बारिश भी नही निकाल पाते, जो होने वाली भ्रष्टाचार की कहानी बयां करते है। यह जगजाहिर है कि म०प्र० की सभी सड़को में 40 प्रतिशत तक की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती और नेताओ ओर अधिकारियों में बंदर बांट हो जाता है, जिसका परिणाम कृषि मण्डी रोड के जैसा गुणवत्ताहीन निर्माण होता है ,जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। जनहित की गंभीर समस्या के मामले में जिम्मेदार लोग आंखे मूंदे बैठे है, जबकि शासन प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस रोड से कई बार गुजरते है। इसी मार्ग पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,शासकीय माध्यमिक विद्यालय, विनायक कॉन्वेंट स्कुल, साई पब्लिक स्कुल तक स्कूल बसों सहित छोटे छोटे बच्चो का पैदल आना जाना है । दुर्घटनायें घटित हो जाने पर जो जानमाल की हानि होगी, उसकी सांसद, विधायक, सरपंच,या मण्डी प्रशासन कौन जिम्मेदारी लेगा।
                                  कुछ दिनों पहले भावगढ फण्टे पर हुए भीषण बस हादसे से शायद किसी ने कोई सबक नहीं लिया है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि 15 दिन के भीतर रोड के गड्ढे सुधारे जावे, व मार्ग के नवनिर्माण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जावे, अन्यथा आम आदमी पार्टी पंद्रह दिन के पश्चात उक्त रोड पर गड्ढों में बैठकर अनशन करेगी। जिससे होने वाली परेशानियो के लिये प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला यूथविंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला सहसचिव यशवंत धाकड़, जिला यूथ विंग अध्यक्ष बबलू परमार, ब्लॉक अध्यक्ष मंदसौर सुरेश राठौड़, जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत, लोकसभा सचिव दीपक वेद, जिला उपाध्यक्ष चेनसिंह सोनगरा, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ किशोर धाकड़, धर्मेंद्र नायक, पूरणमल टेलर, समरथ पाटीदार, इब्राहिम शाह, ईश्वर पाटीदार, हरिशंकर माली, सूरज चौहान, लखन पंवार,अनिल मालवीय, विशाल पंवार, संजय राठौर, हरिश वशिठा एवं योगेश पाटीदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।