खंडवा सनावद नही मथेला सनावद के लिये  बीड़ शटल को सनावद तक विस्तार होगा

मयंक शर्मा

खंडवा २८ दिसंबर ;अभी तक;  मध्य रेल्चे के इटारसी भुसवाल के यहां से 9 किमि दूर के स्टेशन मथेला से सनावद ब्रॉडगेज ट्रैक के सेफ्टी ट्रायल होने के बाद मंगलवार को पहली बार मालगाड़ी सनावद  पहुंची। इसके इंजन को अप से डाउन की ओर बदलने का भी ट्रायल हुआ।

नए साल में वाया मथेला बीड-सनावद ट्रेन चलाने की रेलवे ने घोषणा की है।  सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ट्रेन को मथेला की बजाय खंडवा से सनावद चलाने को लेकर रेल मंत्री के निज सचिव से चर्चा की। मंगलवार को खंडवा पहुंचे सांसद पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मोबाइल लगाया। इस पर उनके निज सचिव से बात हुई है। रेल मंत्री के निज सचिव ने सांसद पाटिल को बताया कि बीड़ शटल को सनावद तक विस्तार देने के निर्णय पर परिचालन विभाग पुनः परीक्षण कर रहा है।