खनिज मंत्री एवं सांसद के संरक्षण में लगातार चल रहा रेत का अवैध उत्खनन-श्रीमती शारदा पाठक

दीपक शर्मा

पन्ना एक अप्रैल ;अभी तक; जिले के अजयगढ़ क्षेत्र की जीवनदायिनी केन नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के आक्रोष और सब्र का बांध उस पक्त फूट पड़ा जब वह राहुल गांधी की सदस्यता सामप्ति मामले पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं, .

                             इसी दौरान उन्होने अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के मामले में किये गये सवाल पर कहा कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार अवैध उत्खनन के संबंध में विरोध किया गया। लेकिन भ्रष्ट तथा चाटुकार प्रशासन द्वारा रेत माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होने अपनी चुप्पी तोडतें हुए कहा कि भाजपा नेताओं का ही रेत माफियाओं तथा अवैध उत्खनन में शामिल अधिकारीयों को पन्ना विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का नाम लेकर कहा कि इनके इशारे पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन चल रहा है। कांग्रेस द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपे गए विरोध प्रदर्शन किया गया ऊपर तक मामले की जानकारी पहुंचाई गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार उच्च स्तर पर और जमीनी स्तर पर जनता के सामने भी रेत के अवैध उत्खनन एवं अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध करते रहेंगे, और कांग्रेस की सरकार आने पर इनके खिलाफ कार्यवाई करवाएंगे।