प्रदेश

खनिज विभाग की मिली भगत से दलाल करता है वसूली पुलिस ने पकडा

दीपक शर्मा

पन्ना ३ मार्च ;अभी तक; पन्ना जिले मे केन नदी से निकलने वाली रेत को लेकर अनेक प्रकार के हथकंडे चल रहे है, तथा रेत का करोडो का अवैध व्यापार संचालित है उक्त अवैध कारोबार मे अनेक प्रकार के लोग शामिल है तथा इस अवैध कारोबार मे सबसे बडी भुमिका खनिज विभाग की है। विगत पांच वर्ष से पन्ना मे जमें खनिज अधिकारी रवी पटेल के संरक्ष मे रेत का अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहा हैं। इन्ही के संरक्षण मे अनेक दलाल भी लगें हुए है। जिनके द्वारा अजयगढ से चलने वाले ट्रक डम्फरो से अवैध वसूली भी की जाती है।

सूत्रो द्वारा बताया गया कि सलीम खान पिता वसीर खान उम्र 32 वर्ष निवासी नरेनी जो पन्ना मे ही रहता है उसके द्वारा रेत के चलने वाले अवैध डम्फरो से प्रति डम्फर पैतिस सौ रूपये वसूले जाते है किसके संरक्षण मे यह कार्य चल रहा हैं। यह बहुत बडा जांच का विषयक है। उसके द्वारा प्रतिदिन बाईपास रोड पर ट्रक एवं डम्फरो से वसूली की जाती है, जिसके द्वारा पैसे नही दिये जाते है उक्त वाहन को खनिज विभाग एवं सिविल लाईन पुलिस चौकी के माध्यम से पकडवा दिया जाता है। उसके बाद संबंधित ट्रक चालको से कार्यवाही के नाम पर मोटी रकम ली जाती है। बताया जाता है कि यह कारोबार महीनो से चल रहा है। आखिर इस अवैध वसूली के कार्य मे कौन कौर शामिल है। इसका खुलासा किया जाये तो सभी के नाम सामने आ सकते है।

Related Articles

Back to top button