खरगोन विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, पीएम ने हरि झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना

 आशुतोष पुरोहित खरगोन
खरगोन 17  दिसम्बर ;abhi tk; –  खरगोन में भी पीएम नरेन्द्र मोदी की सबसे महत्वकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार को विधिवत आगाज हुआ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल हरि झंडी दिखाये जाने के बाद खरगोन जिला मुख्यालय से मोदी की ग्यारन्टी के 11 प्रचार प्रसार रथ एक साथ रवाना हुए। खरगोन के उत्कृष्ट विधालय मैदान पर पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक बालकृष्ण पादीदार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महेश्वर विधायक राजकुमार मेव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, और एसपी धर्मवीर सिह सहित हजारो लोगो  मौजूद थे।
                                   इस दौरान पूर्व मंत्री पाटीदार ने विकसित भारत में योगदान को लेकर हजारो लोगो को शपथ के माध्यम से संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर  हितग्राहीयो के चेहरे पर अलग ही रौनक देखी गई। पीएम नरेन्द्र मोदी का हितग्राही आभार मानते नजर आये। इस दौरान दूरदर्शन ने हितग्राही सहित पूर्व मंत्री,सहित कलेक्टर से खास बातचीत की। हितग्राहीयों की खुशी का ठिकाना नही था। पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार मानने वाले हितग्राहीयों का कहना था की सरकार की योजनाओ ने जीवन ही बदल दिया। अजीविका मिशन से जुडी महिला हितग्राही सिनखेडा गांव निवासी अनुसैया चौहान का कहना था की कभी जीवन में नही सोचा था की ऐसा बदलाव आयेगा। पीएम मोदी जी का धन्यवाद मिशन से जुडने के बाद बैक सखी बनकर महिलाओ को   ऋण दिलाया। मैने 339 महिला समूह बनाकर 12 करोड 50 लाख रूपये अजीविका मिशन से दिलाये। आज महिला अपने पैरो पर खडा होकर जैविक खेती, भैस पालन, बकरी पालन, ईट भट्टा सहित अजीविका के लिये अन्य काम महिलाऐ कर रही है। में खूद लखपति क्लब की सदस्य बन गई हूं। जीवन में ऐसा बदलाव आया की पहले बच्चो के भविष्य और शिक्षा की चिंता रहती थी लेकिन मोदी जी वजह से मेरा बच्चा इन्टरनेशनल स्कूल में पढ रहा है। महिलाऐ खूद के पैर पर खडा होकर पीएम मोदी की योजनाओ के कारण अब आपना परिवार खूद चला रही है। इधर वर्षो से आपने मकान का सपना देख रहे खरगोन शहर के वार्ड 33 के निवासी संजय राठौर का कहना है की पीएम आवास से मकान का सपना साकार हो गया। पत्नि और दो बच्चो के साथ खूद के आवास में रह रहा हूं। पंचर बनाकर जीवन यापन करने वाले राठौर को पीएम स्वनिधि से भी मदद मिली। 10 हजार रूपये चूकाने के बाद अब 20 हजार रूपये मिल गये। संजय राठौर का कहना है की गरीबो के उत्थान पीएम की योजना की तो ग्यारन्टी है ही लेकिन हमारे लिये तो मोदी जी ही ग्यारन्टी है।
    गौरतलब है की शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश सहित पाॅच राज्यो में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूवात की है। चुनाव आचार संहिता के चलते मध्यप्रदेश सहित पाॅच राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा नही निकल  पाई थी। खरगोन जिले भी 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जिले के सभी विकासखण्ड में पीएम नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरुप  हर ग्राम पंचायत सहित शहरी क्षेत्र में यात्रा के दौरान कैप का आयोजन होगा। जिसमे सभी विभाग शामिल होकर केन्द्र और राज्य सरकार की योजना के हितग्राहियो को लाभ दिलायेगे। वही जो हितग्राही छूट गया होगा, मौके पर ही हितग्राही की समास्या का निराकरण किया जायेगा। पूर्व राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का कहना था की पीएम मोदी की जनकल्याण की मंशा के अनरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा खरगोन जिले में कारगर साबित होगी। सरकार की योजनाऐ गरीबो के उत्थान में मोदी जी ग्यारन्टी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वंचित लोगो को भी लाभ मिलेगा।
     कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मीडिया को बताया की 11 प्रचार रथ के माध्यम हर ग्राम पंचायत में कैप का आयोजन होगा। केन्द्र राज्य सरकार की योजनाओ के क्रियान्वयन के साथ वंचितो के लाभ के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किया है। यात्रा की सफलता के लिये प्रशासन ने त्रि-स्तरीय पंचायत, जनपद और जिला स्तर तक कर्मचारीयो और अधिकारी की निगरानी में हो रही है।
खास बात …….
आईईसी मोबाइल वैन के जरिए मिलेगा लाभ…
केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
स्वास्थ्य मेला और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए लगाए कैंप
विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की भी व्यवस्था होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियाँ शामिल हैं।
वेब पोर्टल से होगी मानिटरिंग
भारत सरकार और पीएमओ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी। यात्रा से संबंधित सामग्री इस वेब पोर्टल में साझा की जाएगी। साथ ही हितग्राहियों को दिये जाने वाले लाभ की सूचना इस पोर्टल में होगी। शिविरों में आने वाले आवेदनों के संबंध में भी जानकारी इस पोर्टल में होगी।