प्रदेश
खाद के लिए घायल होते किसान
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर ११ नवंबर ;अभी तक ; जिले में खाद को लेकर किसान खासे परेशान है । खाद वितरण केंद्र में टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई । इस दौरान टोकन लूटने के लिए किसान एक दूसरे पर टूट पड़े ।.इस व्यवस्था में किसानों को चोटें भी आई।
फसल बुवाई के इस काल में किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है ,। खाद वितरण केंद्र एमपी एग्रो में किसानों की लंबी कतारें लगी दिखाई दीं,। किसानों को टोकन वितरण किये जा रहे थे ,तभी टोकन पाने की होड़ में किसान एक दूसरे पर टूट पड़े, भगदड़ में बाउंड्री वाल का एक पिलर की भी गिर गया ,टोकन नीचे गिर गए और किसान उन्हें लूटने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़े, इस दौरान एक किसानों को चोटें भी आई ।
किसानों को डीएपी खाद मिल नहीं पा रही है, सुबह से लेकर शाम तक वह भूखे प्यासे खाद के लिए लाइन लगाकर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। स्थिति बिगड़ते देखकर सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने महिला और पुरुष अलग-अलग कतारें लगा कर भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास किया ,। फिलहाल पुलिस के साए में किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है ,
खाद के लिए टोकन की लाइन फिर खाद पाने की जद्दोजहद में किसान परेशान होता रहा। खबर पा कर खुद कलेक्टर पार्थ जैस्वाल खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे । उन्होंने कहा की कृषि उपज मंडी गोदाम में हम निरिक्षण करने आये हैं यहाँ बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं | सभी को आश्वस्त किया गया है साथ ही साथ सभी को टोकन बांटा जा रहा है | एक व्यवस्थित रूप से खाद वितरण किया जाएगा | दो पी ओ एस मशीन और बढ़ाने को कहा है < किसानो से उन्होंने अपील की कृपया धैर्य बनायें हमारे पास पर्याप्त खाद है |