प्रदेश

गर्मी में प्यासे कंठों की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य-गृहमंत्री श्री चावला

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 14 अप्रैल अभीतक । ग्राम प्रस्फुटन समिति नवांकुर ग्राम बाजखेड़ी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  अम्बेडकर चौराहा पर शीतल जल  प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यभारत की राजनीति के लोकप्रिय नेता एव पूर्व गृहमंत्री श्री कैलाश चावला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इकबाल भाई बेली,  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल राठौर, हिम्मत डांगी, अजीजुल्लाह खान उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री चावला ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे कंठों की प्यास बुझाने से ज्यादा पूण्य का कार्य ओर कोई नहीं। ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा इस व्यस्ततम मार्ग पर प्याऊ लगाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। इकबाल भाई बेली ने कहा कि बाजखेड़ी की यह संस्था हमेशा सेवा कार्य करने में अग्रणी रहती है। लाला भाई अजमेरी जरूरतमंद की मदद के लिये हमेशा तैयार रहते है।
लालाभाई अजमेरी ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने जरूरतमंद की मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाने का संदेश दिया है। उन्हीं का संदेश ग्रहण कर हर वर्ष गर्मी में यहां प्याऊ लगाई जाती है। इस अवसर सुषमा आर्य,रामलाल लोदवार, बालू प्रजापत, दीपक प्रजापत,  समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, सद्दाम हुसैन, हेमराज, सुभाष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संस्था सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button