गांव की बेटी को सरपंच ने सरेआम पीटा पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, पन्ना कोतवाली अंतर्गत ग्राम रक्सेहा का मामला

दीपक शर्मा

पन्ना ३० जून ;अभी तक; प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को बहन और बेटियों को भांजी मानते हुए उनके उत्थान एवं सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, लेकिन कुछ छोटी सोच के लोगों की वजह से आज भी कुछ बहन बेटियों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है, .

                               ताजा मामला पन्ना कोतवाली अंतर्गत ग्राम रक्सेहा का है, जहां स्थानीय सरपंच कालू दास उर्फ दीपक दास के द्वारा गांव की बेटी तुलसी रॉय पति सुजान रॉय उम्र 32 वर्ष को छोटी जाति का बताते हुए किसी के भी द्वारा निमंत्रण में नहीं बुलाए जाने का फरमान सुनाने पर जब तुलसी के द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो पहले सरपंच ने उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए कई झापड़ मारे, और फिर लाठी से पीटा, घायल तुलसी अपनी मां और भाई के साथ कोतवाली पहुंची जहां शिकायत नहीं लिखी गई, तब वह अजाक थाना पहुंची जहां से उसे महिला थाना भेजा गया महिला थाना में भी शिकायत नहीं लिखी गई, जिसके बाद वह पुनः कोतवाली पहुंची जहां कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया गया, जिससे बारिश के दौरान देर रात तक पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ यहां वहां भटकती रही। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नही किया। पीडित मॉ-बेटी ने प्रदेश के मुखिया तथा जिले के वरिष्ट अधिकारीयों से कार्यवाही की मांग की है।