गांव में घुसा बाघ बैल का किया शिकार, टाईगर रिजर्व की टीम ने गांव मे डाला डेरा, हाथियों के साथ की सर्चिंग
दीपक शर्मा
पन्ना ११ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना टाइगर रिजर्व का एक बाघ आधी रात को डोभा गांव में घुस गया जहां एक खेत में बैल का शिकार करने के बाद नाला में छिप कर बैठ गया है। जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा बाघ को हाथियों के सहारे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2 बजे जब किसान खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल समेटकर खलिहान में रख रहे थे तभी अचानक बाघ की दहाड़ और बैल की आवाज सुनाई दी लोगों ने देखा कि बाघ ने बैल का शिकार किया है। लोग भय के मारे यहां वहां भागने लगे तब तक बैल को मार कर बाघ पास मे ही नाले मे घुस गया तथा झाडियो मे छिप गया। घटना की सूचना ग्रामीणो द्वारा रेन्जर को दी गई। रेन्जर ने वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया। इसके बाद बाघ को खदेडने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा प्रयास किया गया। बाघ के संबंध में ड्रोन से भी सर्च किया जा रहा है। फिलहाल बाघ से लोग दहशत मे है।