गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा पुराना बस स्टेण्ड स्थित नेहरू पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया, दो ट्राली कचरा इकट्ठा किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ नवंबर ;अभी तक ; गायत्री परिवार व वर्क संस्था श्रमदानी ने दो घण्टे श्रमदान कर पार्क से निराई गुड़ाई कर कचरा पार्क में पड़ा हुआ था उसे इकट्टठा कर नगरपालिका के दरोगा को अवगत करा दिया। मंदसौर में गंदगी का प्रकोप काफी हो गया है जिस कारण डेंगू मरीजों की संख्या काफी बड़ रही है। कारण गंदगी स्वास्थ्य विभाग पार्क व सार्वजनिक स्थान पर लाल दवाई का उपयोग करे जिससे पार्क में आमजन घूम सके तथा सुबह स्वास्थ्य लाभ ले सके।
श्रमदानियों ने देखा की बस स्टेण्ड के आसपास दुकान द्वारा बहुत कचरा देखा गया है। दुकानदारों को नपा द्वारा डस्टबिन देना चाहिये ताकि पोलिथीन व कचरा डाल सके और सुबह या शाम को गाड़ी भेजने की व्यवस्थ की जाये। दुकानदार उस गंदगी को डस्टबिन में डालने की आदत डाले तो गंदगी न होने पाये। अगर उसके बाद भी वहां गदगी हो तो चालानी कार्यवाही की जाये। सभी के प्रयासों से ही शहर को नम्बर 1 बन पाायेगा। शासन प्रशासन के साथ आम नागरिकों को अपने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाना चाहिये।
सफाई अभियान प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा कि अपने घर व बाहर व मंदिर की साफ सफाई में हमें सप्ताह में एक घण्टे का समय देना चाहिये। गायत्री परिवार ने चार अभियान चला रहे है जल बचाओ, स्वच्छता, नशा छोड़ों अभियान, सामाजिक संस्था से जुड़कर कार्य करनरा चाहिये जो मानव के लिये है।
योगेशसिंह सोम न ेकहा कि जब तक व्यक्ति को सोच में परिवर्तन नहीं आयेगा व्यक्ति की सोच में परिवर्तन आयेगा तो अच्छे कार्य हो सकंेेगे। गायत्री परिवार व वर्क संस्था नगर में जनजागृति का कार्य कर रही है। पार्क सफाई मंदिर बावड़ी सफाई में कार्य कर रही है।
फिरोज भाई ने कहा कि गायत्री परिवर जो नेक कार्य कर रही है। हमारी संस्था भी गायत्री परिवार से जुड़ कर नेक कार्य करती है। जो व्यक्ति दूसरों के प्रति नेक कार्य की सोचता है और करता है कुदरत भी अपना कार्य करती है और साथ देती है।
स्वच्छता अभियान में हर्ष शर्मा, योगेशसिंह सोम, फिरोज मंसूरी, जाफर मंसूरी, रमेश सोनी, हरिश, चेतन दिनेश ने सहभागिता की।