प्रदेश

गुनौर विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा, सभी योजनाओं में प्रगति लाने दिए निर्देश

दीपक शर्मा

पन्ना १६ दिसंबर ;अभी तक; गुनौर विधायक राजेश कुमार वर्मा ने जनपद पंचायत सभाकक्ष गुनौर में विधानसभा क्षेत्र गुनौर अंतर्गत हितग्राहीमूलक विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा कर समयवाधि में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, अमृत 2.0 अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में क्रियान्वित नल जल परियोजना, विभिन्न निर्माण विभागों के विकास कार्यों, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना, कृषि व उद्यानिकी विभाग की योजनाओं, नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित विकास कार्य, मध्यान्ह भोजन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, वन-राजस्व सीमा विवाद, वन विभाग की योजनाओं तथा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा विधायक को योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्ययोजना के संबंध में अवगत कराया गया। इस मौके पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया सहित अन्य विभागों के जिला और विकासखण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button