गुरूदेव ऋषभ ठाकुरजी की दण्डवत यात्रा का आज मंदसौर में स्वागत

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ अप्रैल ;अभी तक;  गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने को लेकर गुरुदेव ऋषभ ठाकुर जी  उज्जैन महाकाल  मंदिर से खाटू श्याम मन्दिर राजस्थान तक 620 किमी. दंडवत यात्रा कर रहे है।  इस यात्रा का आज 23 अप्रैल को प्रातः 9 नाहटा  चौराहा पर भव्य स्वागत गुरुदेव आशीष  शर्मा के सानिध्य व मार्गदर्शन में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुदेव श्री ऋषभ ठाकुर जी वृंदावन निवासी पिछले 8 वर्षों से कृष्ण भक्ति में लीन है  गुरुदेव ने  52 शक्तिपीठ में से 27 शक्तिपीठ, चार धाम छोटे, चार धाम बड़े, और खाटू धाम तक की पदयात्रा कर चुके हैं। वर्तमान में उज्जैन महाकालेश्वर से खाटू श्याम मंदिर राजस्थान 620 किमी तक की दंडवत पदयात्रा का संकल्प लिया है। जिसका मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलवाना है। इस यात्रा का आज 23 अप्रैल को प्रातः 9 नाहटा  चौराहा पर भव्य स्वागत गुरुदेव आशीष शर्मा के सानिध्य व मार्गदर्शन मंे किया जाएगा।
यात्रा भक्ति रस बिखेरते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर पहुंचेगी। जहां शाम 6.30 बजे भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। श्याम भक्त हिम्मत लोढ़ा, सत्यप्रकाश गर्ग, शैलेंद्रसिंह  राठौर, मनीष दादूपंथी, संजय वाणवार, श्याम पाटीदार, हरि कुमावत,  विजय भावसार, अमित श्रीवास्तव,  कुंदन पंड्या, विशाल चौधरी, रवि राठौड़ ने सभी श्याम प्रेमियों से यात्रा में स्वागत कर सम्मिलित होने की अपील की है।