गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजा छः सूत्रीय ज्ञापन, पुलिस विभाग तथा नगर सेना के जवानो की मांगो को पूरा किया जायेः- डॉ. एम.पी. पाण्डेय
दीपक शर्मा
पन्ना २४ अप्रैल ;अभी तक; बीते दिवस म0प्र0 राजपत्रित अधिकारी संघ पन्ना के आजीवन सदस्य/जिला प्रवक्ता डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने मध्य प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों तथा नगर सेना के जवानो की मांगो का उल्लेख करते हुए पूर्ण करने का अनुरोध किया है। उन्होने ज्ञापन मे पुलिस चौकी महेबा एवं मोहन्द्रा को जनसंख्या बाहुल्य मापदण्ड में आरक्षी केन्द्र का दर्जा दिये जाने की भी मांग की है।
श्री पाण्डेय ने उल्लेख करते हुए ज्ञापन मे लिखा है कि पुलिस विभाग में आरक्षक से लेकर एस.डी.ओ.पी. आदि आदि पदो पर सेवारत कर्मचारी अधिकारीगण जो 25-30 वर्ष तक सेवा करते रहे है, उनमे 50 प्रतिषत से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी उसी वेतनमान में सेवानिवृत्त हो जाते है तथा उन्हे पदोन्नती एवं बेतनमान का लाभ नही मिल पाता। जिन पदो पर भर्ती हुए थे, उन्ही पदो के अनेक अधिकारी कर्मचारी सेवा निवृत्त हो चुके है, यह बडे आष्चर्य का विषय है, डॉ. पाण्डेय के द्वारा गृह मंत्रालय को ज्ञापन भेजा गया है। पूर्व मे भी ज्ञापन दिया गया था, जिसमें कुछ मामूली सुधार हुआ है, परन्तु अगले सुधार के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारी षिवराज सरकार के मापदण्ड का इंतजार कर रही है। म0प्र0 शासन की कार्य योजना में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेषानुसार इसी प्रकार नगर सेना मे पदस्थ जवानो को भी नियममित करने सम्मान जनक बेतन देने की मांग की गई है। डॉ. पाण्डेय ने प्रेषित प्रस्ताव में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रमुख सचिव गृह मंत्रालय के साथ-साथ पुलिस महानिर्देषक भोपाल एवं पुलिस महानिर्देषक नगर सेना कार्यालय जबलपुर से अनुरोध किया है कि इसी वित्तीय वर्ष में इन्ही छः सूत्रीय विनय पत्र के आधार पर लाभ दिया जाना उचित होगा।