प्रदेश

गोचर की जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन से अधिक घायल, सरपंच द्वारा किया गया हमला

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अक्टूबर ;अभी तक ;  जिले के धरमपुर थाना अन्तर्गत ग्राम भसुड़ा, बैरहा, में स्थित गोचर जमीन जिस पर उक्त ग्राम के किसानो द्वारा कई वर्षो से मवेशी चरा रहे थे, तथा उसी जमीन पर ग्राम के लोगो का निस्तार होता था, उक्त जमीन लगभग 70 बीघा है, जिसमें ग्रामवासी मवेशियों, भैसां को चराने के लिए उपयोग करते थें। लेकिन उक्त जमीन पर सिंहपुर ग्राम पंचायत के सरंपच योगेन्द्र धुरिया उर्फ रसगुल्ला की नजर लग गई तथा सरपंच द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करने की योजना बनाई एवं दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को चार ट्रैक्टर लेकर जिसमें लगभग डेढ सौ लोग थें, जो की पंहुचकर जोतना प्रारंभ कर दिया। जिस बात का विरोध ग्रामवासीयें द्वारा किया गया। तो संबंधितो द्वारा मारना पीटना प्रारंभ कर दिया एवं लाठी, डंडो एवं कुल्हाड़ी से पीटना चालू कर दिया। जिसमे लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जिसमें तीन लोगो का ईलाज जिला चिकित्सालय मेंं चल रहा है।

विवाद भारी बड़ गया तथा दोनो ओर से मारपीट होने लगी। घटना की सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के पंहुचने पर ही आरोपी घटना स्थल से भागें।

मामले के संबंध में फरियादी गोपीचन्द्र पाल पिता शिव प्रताप पाल उम्र 50 साल निवासी बजरंगपुर थाना धरमपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, खेती किसानी का कार्य करता हूं, हुमउआ हार नदी किनारे भैसे चरा रहा था तथा मेरे साथ गांव के मड़ियापाल जागेश्वर, कमलेश, घनश्याम, भरत, सहित अन्य लोग भी भैसे चरा रहे थें, उसी दौरान सिंहपुर सरंपच योगन्द्र धुरिया, उर्फ रसगुल्ले, पप्पू राजा, दयाराम यादव, रज्जू कोरी, बुद्धु कोंदर, राम जीवन अहिरवार, लालमनि कोरी, आनन्दी अहिरवार, लल्लू कोरी, बिज्जू गुप्ता, बबलू, आदि लोग ट्रैक्टर लेकर आये एवं उक्त गोचर जमीन को जोतने लगें। हम लोगो के द्वारा मना करने पर योगेन्द्र धुरिया, पप्पू राजा तथा उनके अन्य साथियों द्वारा लाठी, डंडो, कुल्हाडी आदि से हमला कर दिया गया। जिसमें अनेक लोग घायल हुए है, उक्त मामले में एक दर्जन लोगो का पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें अपराध क्रमांक 0260/2024 धारा 115 (2), 296, 351, 191 (2), 191 (3), 190 तथा जिनको आरोपी बनाया गया है। उनमें योगेन्द्र धुरिया, पप्पू राजा, जयराम यादव, रज्जू कोरी, बुद्धु कोंदर, रामसंजीवन अहिरवार, लालमणि कोरी, आनन्दि अहिरवार, लल्लू कोरी, विज्जु गुप्ता आदि।

Related Articles

Back to top button