ग्रामीणजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूगा- विधायक श्री जैन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ जनवरी ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन के पश्चात पहली बार विधायक मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रलायता पहुॅचे और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मुझे वोट दिए और विजयी बनाया उसके लिए मैं सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ। साथ ही मै ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूगां।
सोमवार को सौलंकी परिवार रलायता द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम मे पहॅुचे नवनिर्वाचित विधायक विपीन जैन ने यह बात कही। श्री जैन ने कहा अप्रेल माह मे विधायक निधी आएगी तो रलायता गांव मे जो भी विकास कार्य होने लायक है वह विकास कार्य मैं प्राथमिकता से करूंगा। युवा नेता बंशीलाल सौलंकी द्वारा विधायक श्री जैन के रलायता आगमन पर भव्य आतिशबाजी की गई और साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया तथा पायल सौलंकी द्वारा विधायक को तिलक लगाकर आरती की गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य विकास दशौरा व मुख्यरूप से बंशीलाल सौलंकी, पायल सौलंकी, दिव्या सौलंकी, रानु सौलंकी, कन्हैयालाल सौलंकी, किशोर सौलंकी, बंटी सौलंकी, सूरज सौलंकी, राधेश्याम सौलंकी, रामलाल सुतवालेे, तुलसीराम सुतवाले, विनाद सौलंकी तथा रलायता के समस्त ग्रामीणजन मौजुद थे।