ग्राम खजुरी बड़ायला परगना में अतिक्रमण को रोकने हेतु विश्व हिन्दू परिषद व ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २४ जून ;अभी तक;  विश्व हिन्दू परिषद ने ग्राम खजुरी बड़ायला के ग्रामवासियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मन्दसौर को ज्ञापन देकर ग्राम खजुरी बडायला परगना मन्दसौर पर स्थित भूमि सर्वे नम्बर 92. 152, 155 पर अतिक्रमण रोकने की मांग की।
                                         विश्व हिन्दू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख एवं भालोट प्रखण्ड मंत्री कन्हैयालाल धनगर ने बताया कि एसडीओ को दिये ज्ञापन में कहा कि ग्राम खजुरी बडायला की भूमि सर्वे नम्बर 92, 152, 155 रकबा 1.24 हेक्टेयर भूमि पर दिनांक 21/03/2023 से खुदाई चल रही हैं जो मोहम्मद रफिक पिता हबिब मेव सरपंच ग्राम अचेरा तह. मन्दसौर इब्राहिम पिता कासम अजमेरी निवासी खजुरी बड़ायला, इस्माईल अजमेरी निवासी अचेरी फंटा (जेसीबी व ट्रेक्टर मालिक), रफिक पिता इस्माईल अजमेरी (ड्रायवर), खाजु पिता पिरु अजमेरी (ट्रेक्टर मालिक), शफि पिता बापु अजमेरी निवासी खजुरी बड़ायला (ट्रेक्टर मालिक) हैं तथा वहा उपस्थित नाहरू पिता फखरू अजमेरी (सदर), मोहम्मद पिता फखरू अजमेरी, रफिक पिता इब्राहिम अजमेरी, सादिक पिता मोहम्मद अजमेरी, हनिफ पिता वली मोहम्मद, आमिन पिता गफुर अजमेरी, इकबाल पिता राजु, शब्बीर पिता ईब्राहिम सभी निवासी ग्राम खजुरी बड़ायला तह. मन्दसौर आदि के द्वारा खुदाई की जा रही हैं तथा खुदाई करते समय आज दिनांक को पांच अत्यंत प्राचीन मूर्तियां खुदाई के दौरान प्राप्त हुई हैं। उक्त मूर्तियां खुदाई करते वक्त जेसीबी से निकालते वक्त टूटी हुई दिखाई दे रही हैं उक्त सभी विपक्षीगण कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल जबरन बिना किसी आदेश के कर रहे हैं तथा इस कार्य में पटवारी मौजा राकेश चौहान की भी मिलीभगत भी प्रतीत हो रही हैं जो मौके पर उपस्थित थे इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा पूछने पर कोई आदेश नहीं बताया गया हैं तथा अवैध रूप से अतिक्रमण करने के उद्देश्य से खुदाई की जा रही हैं। अतः विपक्षीगण के विरूद्ध बिना किसी आदेश के खुदाई करने के संबंध में एवं अवैध रूप से अतिक्रमण करने के संबंध में गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जावें।
ज्ञापन देने के अवसर पर भालोट प्रखण्ड सहमंत्री राकेश विश्वकर्मा, हिन्दू जागरण मंच से भगवानसिंह चौहान व महेन्द्र आंजना, राजा बन्ना, खण्ड संयोजक दशरथ कुमावत, खण्ड अखाड़ा प्रमुख सुनील शर्मा, पन्नालाल धनगर, बाबूलाल धनगर, भरत धनगर पूर्व सरपंच, रामचन्द्र धनगर, गणेश मीणा, मानसिंह भाटी, घनश्याम माली उपसरपंच, ललित धनगर, पप्पूलाल टेलर, नंदलाल धनगर, श्यामलाल मीणा, नारायण मीणा, महेश शर्मा, विनोद धनगर, विरम धनगर, राहुल वर्मा, राकेश धनगर, सालगराम मीणा, धीरेन्द्र मीणा, गोपाल मीणा, रवि सेन, जगदीश मीणा, धर्मेन्द मीणा, शिवलाल मीणा, सुरेन्द्र मीणा, चन्द्रशेखण मीणा, कन्हैयालाल मीणा, विजय मीणा, विकास मीणा, मांगीलाल वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, गोविन्द धनगर, विष्णु मालवीय, बद्रीलाल धनगर, मोहनलाल मीणा, समरथ मीणा, पुष्कर धनगर, संजय मीणा, करण वर्मा, विरेन्द्र मीणा, मंगल राव, विपिन मीणा, कुश, सुखलाल धनगर, अर्जुन धनगर, प्रदीप धनगर, नंदलाल धनगर, देवीलाल मीणा, सुरेश मीणा, लाला मीणा, राहुल धनगर, दशरथ धनगर, हैप्पी कोठारी सहित अनेक ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।