ग्राम पंचायत मुटवाकला मे व्याप्क भ्रष्टाचासर सरपंच, सचिव, उपयंत्री मिलकर कर रहे फर्जीवाडा

दीपक शर्मा

पन्ना एक अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुटवाकला में निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। नाली, सडक, सहित अन्य निर्माण कार्यो मे सरपंच सचिव, उपयंत्री के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत के निवासियों ने बताया कि पूर्व मे सरपंच द्वारा नाली का जो निर्माण कार्य किया था। वह अत्यन्त ही घटिया मटेरियल से कराया गया था। जिसके कारण उक्त नाली एक वर्ष के अन्दर ही ध्वस्त हो गई। जिसके चलते लोगो के घरो का पानी दरवाजो पर जा रहा है। इसी तरह सीसी रोड भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। नाली का पानी सभी जगह फैलने से गांव मे मच्छर बढ रहें है। जिससे बीमारीयां फैल रही है। उक्त मामले को लेकर ग्रामवासीयो ने अनेको बार शिकायत भी की गई। लेकिन अभी तक नाली का निर्माण नही कराया गया और न ही दोषीयो पर कोई कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार फसल सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर पन्द्रह लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी। उसको वहीं जंगल के पत्थरो से बनाकर राशि निकालकर फर्जीवाडा किया गया है। इसके पूर्व ही जो ग्राम पंचायत मे निर्माण कार्य हुए है, सभी ने व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया है। स्थानीय लोगो ने मामले की जांच कराने तथा कार्यवाही करने की मांग की है।