प्रदेश
घूसखोर अधिकारी गिरफ्तारः 3 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
देवेश शर्मा
मुरैना ।2 अप्रैल ;अभी तक; मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने पशु पालन विभाग के उप संचालक को आज 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है।
डीएसपी लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर बाय एस कुशवाह ने बताया कि मुरैना उप संचालक पशु पालन डाक्टर आरपीएस भदौरिया ने नूराबाद कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में पदस्थ कर्मचारी सत्येंद्र के भाई का पशु संवर्धन योजना 6 लाख का लोन सैंक्शन करने के एवज में 12 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन 10 हजार में लेनदेन फिक्स हो गया था।
डीएसपी के मुताबिक, उप संचालक फरियादी से 7 हजार रुपये पहिले ले चुका था। जब आज फरियादी से आरपीएस भदौरिया कार्यालय में 3 हजार रुपये ले रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंग हाथों धर दबोचा। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने आरोपी उप संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।