चौकीदार कर रहे थे भ्रूण लिंग परीक्षण, मॉडर्न पोर्टेबल मशीन से डोर-टू-डोर देते थे सर्विस
devesh sharma
मुरैना 1 नवंबर abhi tak ; मुरैना शहर के तुस्सीपुरा इलाके के एक मकान में गुरुवार को पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले दो आरोपितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपीयों के पास कोई लायसेंस व अनुभव नहीं था।वे एक शासकीय स्कूल के चौकीदार पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने भ्रूण लिंग परीक्षण के अवैध कारोबार में लिप्त दोनों चौकीदारों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मुरैना स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉक्टर अजय गोयल ने बताया कि उनके पास शहर में अवैध रूप से चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचनाएं आ रहीं थी, जिस पर उन्होंने एक योजना बनाई फिर एक महिला को भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए तैयार कर अवैध कारोबारियों के यहां तुसीपुरा भेजा गया।महिला को लिंग परीक्षण के एवज में आरोपियों को देने वाले रुपयों पर मुरैना एसडीएम के हस्ताक्षर कराके दिए गए। उन्होंने बताया कि योजना अनुसार मौके से आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके कब्जे से कथित जांच फीस के बारह हजार रुपए व भ्रूण लिंग परीक्षण में उपयोग की जा रही पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जप्त की गई। सोनोग्राफी मशीन देखकर स्वास्थ्य अधिकारी भी चकित रह गए। उन्होने बताया कि पोर्टेबल मशीन लैपटाप जैसी थी, जिसे कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है। यह मशीन अभी स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपितों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से न्यायालय ने सुनवाई बाद आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर जेल भेज दिया।
नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों ही आरोपितों पर सोनोग्राफी का न तो कोई लाइसेंस है और न ही किसी तरह का अनुभव।पकड़े गए आरोपित राघवेंद्र गुर्जर वनखंडी रोड गोपालपुरा व संजू शर्मा गोपालपुरा के रहने वाले हैं। दोनों ही किसी शासकीय स्कूल में चौकीदार का काम करते हैं, इसके बाद वे पाेर्टेबल सोनोग्राफी मशीन लाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करने लगे। इस पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन के जरिए जहां भी दो तीन महिलाएं मिलतीं, वहां पहुंचकर भ्रूण लिंग परीक्षण करने लगते थे।उनके विरुद्ध काफी शिकायतें मिल रही थीं।