जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

अरुण त्रिपाठी 

रतलाम ६ मई ;अभी तक; आज रतलाम जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से गत दिनों जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़  की गई उनके दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में मांग की गई पुलिस द्वारा इस संदर्भ में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पूर्व सूचना होने के बावजूद भी उनको रोकने की कोई कोशिश भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रशासन द्वारा नहीं की गई भारतीय जनता पार्टी कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना रही है इस संबंध में दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई!

                                     ज्ञापन का वाचन रतलाम जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश पटेल ने किया !इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, प्रदेश महासचिव यास्मिन शेरानी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, कमरुद्दीन कछवाय, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, मंसूर अली पटौदी, अमर सिंह शेखावत, जोएब आरिफ, नीलेश शर्मा, विशाल डांगी, मुकेश कोठारी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ भावर, महेश पाटीदार, हरीश धाकड़, वेदप्रकाश पाटीदार, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दिलीप कुमावत, जनपत सदस्य बलबहादुर सिंह, जीतेन्द्र हाडा, जीतेन्द्र पडियार, ललित चोपड़ा, सोनू व्यास, रमेश पोरवाल, संजय रावल, भरत सेन, इकरार चौधरी, ईक्का बैलूत, वीरपाल सिंह, रमेश पोरवाल, हेमंत नेका, विजय उपाध्याय, बनती बंटी डाबी, राजेश पुरोहित, साजिद कुरैशी, विजय पंड्या, शाकिर खान, अन्नू धभई, रानी राजू देवदा, हीना शेख, अमृतलाल मालवीय, थावर भूरिया, अंकित मावावाला, बाबूलाल राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे आभार प्रदर्शन अभिषेक शर्मा ने किया |