प्रदेश

जबलपुर मंडल एवं  सिकंदराबाद मंडल  में ब्‍लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ अप्रैल ;अभी तक;  पश्चिम मध्‍य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना खंड में तीसरी लाइन निर्माण के तहत गणेशगंज स्‍टेशन पर प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित होगी। प्र‍भावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
निरस्‍त ट्रेने :-
30 अप्रैल, 2024 को रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
01 मई, 2024 को डॉ. अम्‍बेडकर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर रीवा एक्‍सप्रेस
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-
29 अप्रैल, 2024 को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस
दक्षिण मध्‍य रेलवे सिकंदराबाद मंडल में बोनाकालू-चिंताकानि-पंदिल्‍लपल्‍ली स्‍टेशन एवं एरूपालेल-तोंडलगोपावरम-मधिरा स्‍टेशनों के मध्‍य तीसरी लाइन के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। विवरण निम्‍नानुसार है:-
निरस्‍त ट्रेने:-
28 एवं 30 अप्रैल, 2024 तथा 5, 7 एवं 20 मई, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22645 इंदौर – कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
30 अप्रैल, 2024 तथा 02, 07, 09 एवं 18 मई, 2024 को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22646 कोच्‍चुवेली इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
04, 11 एवं 18 मई, 2024 को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09715 हिसार तिरुपति स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी।
30 अप्रैल, 2024 तथा 07 एवं 21 मई, 2024 को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09716 तिरुपति हिसार स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी।

Related Articles

Back to top button