प्रदेश
जमीन की लालच में एक महिला तबस्सुम को जबरन जहर पिलाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मयंक शर्मा
खंडवा ८ नवंबर ;अभी तक ; जमीन की लालच में एक महिला तबस्सुम को जबरन जहर पिलाने के बाद इलाज के दौरान हुई उसकी मौत के मामले में अब शुक्रवार को पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मामले में खंडवा एएसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया की युवती के मौत के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। अभी तीनों आरोपी फरार हैं, और उनकी तलाश मे पुलिस टीम जुटी हुई है।
मामला जावर थाना के खंडवा के 15 किमी दूर ग्राम मुंडवाड़ा का है।महिला को उपचार के लिए खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती भी किया गया था, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसे इलाज के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया था। जहां 4 नवम्बर को इलाज़ के दौरान ही मौत हो गई। मृतका ने अपने मृत्यु पूर्व बयान में कहा था कि जमीन विवाद के दौरान उसके रिश्तेदार ने जबरदस्ती हाथ पकड़ कर उसे जहर पिला दिया है।
महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने एसपी कार्यालय के समक्ष ं महिला का शव रखकर प्रदर्शन भी किया था और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
एएसप ने कहा कि मृृतका के मृत्यु पूर्व दिये बयान के आधार पर अब खंडवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।उन्होने बताया कि मुंदवाड़ा निवासी तबस्सुम पति असफाक को गत 30 अक्टूबर को जहर पीने के बाद खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था ।खंडवा के अस्पताल में ही 3 नवंबर को नायब तहसीलदार बलराम चैहान के समक्ष दिए बयान में उसने मुंदवाड़ा के ही शेख रफीक पिता शेख शफी और उसके बेटे शेख अमजद और शेख फिरोज पर जहर पिलाने के आरोप लगाए थे। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था। इंदौर में 4 नवंबर को तबस्सुम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी,।