स्वयं मेहनत कर सिंधी समाज को पुरुषार्थी समाज बनाने का संदेश दिया भगत कंवरराम ने – मुकेश होतवानी

महावीर अग्रवाल

 

मन्दसौर 14 अप्रैल अभीतक  । आज जहाँ भी सिंधी समाज की चर्चा होती है तो वहाँ यह बात जरूर होती है कि  सिंधी समाज  काफी मेहनत कश हर जगह अपनी पहचान बनाने में आगे रहता है उसके पीछे स्वयं मेहनत कर सिंधी समाज को पुरुषार्थी समाज बनाने का संदेश दिया भगत कंवरराम ने उक्त विचार संतकवरराम गृह निर्मेश सहकारी समिति के अध्यक्ष मुकेश होतवानी आज संत कंवरराम कालोनी स्थित प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया।

इस अवसर पर संरक्षक द्रष्टनंद नेंनवानी ने कहा कि समाज पहले पढ़ाई लिखाई ओर अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा था लेकिन आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है।  इस अवसर पर पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने कहा कि आज हर समाज सिंधी समाज से प्ररेणा लेकर आगे बढ़ रहा है पहले समाज सिर्फ बिजनेस में आगे था लेकिन अब आईएएस आईपीएस ओर अन्य क्षेत्रों में कंधे से कन्धा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर गुरुनानक चरण स्थल एवं लक्ष्मण साहब धर्मशाला समिति के अध्यक्ष गोपाल पारवानी ने कहा कि पहले सिंधी समाज ही अपनी बेटियों की बारात ले जाते थे लेकिन अब धीरे धीरे अन्य समाज सिंधी समाज की तरह हर आयोजन कर रहें है।  स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष मुकेश होतवानी ने देते कहा कि अब हर वर्ष संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति समाज के बच्चों के लिये सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करती इस बार संत कंवरराम के जन्मोत्सव रविवार को प्रतियोगिता रखी गई है जिससे समाज के बच्चे अपनी मात्र भाषा संस्कृति और जनरल नॉलेज प्राप्त कर सकें।

सिंधु आराधना मंदिर के अध्यक्ष राजू गंगवानी ने कहा कि सिंधी समाज के हर क्षेत्र में बेटे और बेटियों ने काफी अच्छा स्थान बनाया है 23 अप्रैल को इंदौर में सिंधी समाज के अधिकारियों का मेल मिलाप ओर सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमे  लगभग 10 से अधिक बेटियों भी शामिल होंगी।  शाम को 7 बजे पूज्य बहराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन के सभी श्रदालू जन झूम उठे रात्रि 9 बजे से भोजन प्रसादी का दौर शुरू हो गया कार्यक्रम के शुरू में संत कंवरराम की प्रतिमा पर माल्या अर्पण पल्लव पाकर प्रसादी वितरण भी किया गया।

अवसर पर समाज के सर्व श्री काऊ जजवानी,नन्दू आडवानी, प्रीतम खेमानी,प्रमोद ककनानी, कैलाश कोतक,जगदीश आडवानी, विनोद कोठारी, राजेश चाहुजा राजेश ज्ञानानी,दिलीप चंदवानी, दिनेश चंदवानी,जितेंद्र हरवानी,जीवतराम हरवानी,अनिल सेवानी,भगवान सेवानी,राकी बालवानी,लछमण मखीजा,भगवान वासवानी,आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल आडवाणी ने किया अंत मे आभार कैलाश कोतक में माना