प्रदेश

जांगड़ा पोरवाल महिला मण्डल ने वृंदावन की होली की तर्ज पर मनाया फाग उत्सव

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ मार्च ;अभी तक;   श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर फागुन की मस्ती व मथुरा वृंदावन की होली की तर्ज पर राधा-कृष्ण संग फाग उत्सव मनाया । कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल सदस्यों द्वारा लड्डू गोपाल की झांकी सजाकर पूजा- अर्चना के साथ भगवान को रंग अर्पण कर किया ।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने उत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि यह उत्सव अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है । इस समय प्रकृति भी अपने पुराने पत्तों को त्याग कर नई पल्लवित होती है, इसी तरह  हमें भी जीवन में हमेशा  नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए ।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व बच्चों ने  फाग गीतों पर नृत्य किया । प्राकृतिक रंगों व फूलों से  राधा-कृष्ण बनें कनिका-कार्तिक, अवनि-अविका, निष्ठा-माही के संग जमकर फाग  खेला ।सभी ने एक दुसरे पर रंग लगाकर होली पर्व की अग्रिम बधाई दी ।
मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए प्राकृतिक फूलों से आभूषण बनाने की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निर्णायक मंडल संतोष फरक्या व सुनीता सेठिया ने प्रथम निधि गुप्ता, द्वितीय सुमित्रा सेठिया,तृतीय सोनम मोदी, प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ममता रत्नावत, मनीषा गुप्ता के नाम की घोषणा की । बालिकाओं के लिए फूलों से रंगोली बनाने की प्रतियोगिता रखी जिसमें प्रथम सौम्या रत्नावत, द्वितीय देवांशी मोदी व तृतीय अवनी गुप्ता रहे ।मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया व पुष्पा मरच्या ने विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम का संचालन साधना मांदलिया व सुधा फरक्या ने किया व आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना । कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री कृष्ण की आरती कर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर शिल्पा सेठिया, संतोष मोदी, संतोष मांदलिया, प्रीति मांदलिया, किरण गुप्ता,रेखा पोरवाल, सीमा पोरवाल, कविता गुप्ता, भारती गुप्ता, जागृति सेठिया,सीमा उदिया, सुजाता सेठिया, ममता मांदलिया, ममता सेठिया, मधु सेठिया,मनीषा पोरवाल, सुनीता पोरवाल, रीना उदिया, अनिता गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता,अर्चना मुजावदिया, कमला सेठिया, रानु गुप्ता, आशा सेठिया, किरण पोरवाल, रेखा गुप्ता, निर्मला सेठिया, अलका गुप्ता, ममता घाटिया, शांति गुप्ता, राधा काला, हेमलता घाटिया, सुशीला मोदी, संगीता फरक्या, सुशीला घाटिया,संगीता मोदी, चंदा फरक्या, गुणमाला धनोतिया, कौशल्या गुप्ता, सरिता मांदलिया,  प्रतिभा गुप्ता, किरण घाटिया, रानी रत्नावत, विद्या घाटिया, अलका मुजावदिया, भावना रत्नावत,माला मोदी, शकुन्तला मोदी, संगीता धनोतिया, लीला मंडवारिया, इंदु फरक्या, पार्वती मंडवारिया,साधना मोदी के साथ समाज की  कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button