प्रदेश

जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल द्वारा आयोजित हो रहा है पंचदिवसीय होली महोत्सव

महावीर अग्रवाल 

 
मन्दसौर ४ अप्रैल ;अभी तक;  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा होली गोठ के अवसर पर आयोजित पंचदिवसीय होली महोत्सव के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय दिवस महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों, रंगारंग हाऊजी एवं होली की हुड़दंग में हास्य कविता पाठ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा त्यौहारों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम सामाजिक एकता बढ़ाने के माध्यम है। होली का त्यौहार पुराने गिले-शिकवे दूर कर एक हो कर आगे बढ़ने का त्यौहार है ।
                                            प्रवक्ता प्रिया फरक्या ने बताया की कार्यक्रम का गणेश वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। महिलाओं के लिए तीर्थाटन खेल का आयोजन रखा गया जिसमें सभी महिलाओं को कुछ प्रमुख तीर्थ स्थान जैसे केदारनाथ, वृंदावन, मथुरा, काशी, पुष्कर, ओंकारेश्वर आदि तीर्थ स्थानों की मानसिक यात्रा करवाई गई । जिसमें प्रथम स्थान इंदु फरक्या, द्वितीय स्थान लीला मंडवारिया व तृतीय स्थान अंजली गुप्ता ने प्राप्त किया ।बच्चों के लिए म्यूज़िकल चेअर रेस रखी गई जिसमें होली के गीतों पर बच्चों ने बड़े उल्लास के नृत्य किए। प्रथम स्थान दिव्यांश मांदलिया द्वितीय स्थान चेतना व तृतीय स्थान कृष्णा ने प्राप्त किया ।
द्वितीय दिवस होली की हुड़दंग में हास्य कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक हास्य फुलझड़ियों की बोंछारे की जिससे उपस्थित जन समुदाय हंस हंस कर लोट पोट हो गये । निर्णायक मंडल पुष्पा मरच्या, हेमलता गुप्ता व मनीषा पोरवाल ने प्रथम निधि गुप्ता, द्वितीय गुणमाला धनोतिया, तृतीय सीमा पोरवाल व प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए सोनम मोदी के नामों की घोषणा की। विजेताओं को मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, गीता धनोतिया, गीता पोरवाल, पुष्पा मरच्या, किरण मांदलिया द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर सुमित्रा सेठिया,सुधा फरक्या, शांति फरक्या (सभापति नगरपालिका मंदसौर), मधु गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, जागृति सेठिया, सुशीला घाटिया ,रानू सेठिया, रेखा गुप्ता,  वंदना धनोतिया, रेखा पोरवाल, रेखा रत्नावत, कृष्णा सेठिया, ममता मोदी, दीपिका मंडवारिया, ज्योति काला,सुनीता गुप्ता, सुशीला घाटिया, संगीता मोदी, चंदा फरक्या, प्रीति मांदलिया, मीता गुप्ता, सुशीला मोदी, संतोष गुप्ता, रीना सेठिया, बरखा धनोतिया, पूजा गुप्ता, प्रीति गुप्ता, माला मोदी, ममता घाटिया के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन ममता रत्नावत, हेमलता गुप्ता, सुनीता सेठिया व हंसा डबकरा ने किया । व आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना।

Related Articles

Back to top button