प्रदेश

जिला अस्पताल बालाघाट में एक सप्ताह की अवधि में 9 जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ५ नवंबर ;अभी तक ;  शहीद भगत सिंह आजाद जिला अस्पताल बालाघाट के अब तक के इतिहास में पहली बार एक सप्ताह की अवधि में 9 जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है।  इस घटनाक्रम ने सबको असमंजस और आश्चर्य में डाल दिया है।

सांसारिक सुखों का भोग करते हुए ऐसे अनेक दंपत्ति जिन्हें चाहकर भी संतान सुख नहीं मिल पाता जबकि उनके पास सब कुछ उपलब्ध रहता है और संतान होने के लिये मन्नते मानते हुए भटकते रहते है और भटकते रहते है फिर उन्हें संतान सुख नहीं मिल पाता। वहीं ऐसे भी दपत्ति है जिन्हें ईश्वर एक नहीं 2-2 संतानों जुड़वा बच्चों का सुख मिलता है जिसमें एक बालक और एक कन्या का जन्म होता है। नवजात शिशुओं की 9 जोडियों में एक जोडी एक पुत्र और एक पुत्री की है सभी स्वस्थ हैं।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर श्री निलय जैन ने अवगत कराया की जिला अस्पताल में 26 अक्टूबर से 3 नवंबर की समय अवधि में 9 मामले ऐसे आये जिसमें जुड़वा बच्चों को जन्म हुआ। इन जुड़वा बच्चों में 4 बच्चे ऐसे थे जो प्री मैच्योर हुए शेष बच्चे नियत समय पर हुये सभी को गहन शिशु चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर उनकी संघन देखभाल की जा रही है। इनमे तीन दिन पहले एक बच्ची की मृत्यु हो चुकी है।
अजूबा यह है की एक साथ 9-9 जुड़वा बच्चे होने का यह मामला पहली बार प्रकाश में आया है डॉक्टर निलय जैन कहते है उनकी डाक्टरी सेवा के 30 साल में पहली बार उन्होंने ऐसा अजूबा देखा है।

Related Articles

Back to top button