जिला सेन समाज का प्रतिभा सम्मान, दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ नवंबर ;अभी तक ; जिला सेन समाज का प्रतिभा सम्मान, दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में जिले भर से आये सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति में 100 से अधिक प्रतिभाओं का शिक्षा के क्षेत्र, अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, समाज की उन्नति में अपना योगदान प्रदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, समाज के मंदिरों की पूजन अर्चन करने वाले पुजारियों, शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए समाज के बन्धुओं एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान जिला सेन समाज संगठन एवं जिला युवा संगठन के तत्वावधान में मंचासीन मांगीलाल सेन (बिसनिया), रामनारायण चौहान, विष्णुसेन कछावा, मोतीलाल चौहान, वल्लभ देवड़ा, गोवर्धनलाल सेन, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोत, रामेश्वर गेहलोत, सुभाष सिसौदिया, मदनलाल सेन, जिला युवाध्यक्ष संजय चौहान, मनीष परिहार, ओमप्रकाश सेन, दिलीप गुजराती, बालकृष्ण पंवार, दीपक राठौर, देवीलाल सेन, अशोक मकवाना, रामकुमार चौहान सहित मातृशक्ति मालती गेहलोद, गरिमा भाटी के आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज की प्रतिभाएंे शिक्षा ही नहीं वरन सभी क्षेत्रों में स्थापित होकर समाज का नाम गौरवान्वित कर रही है। कठोर परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके माता-पिता, परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
अतिथियों ने कहा कि सामाजिक एकता से ही समाज का विकास संभव है सभी को संगठित होकर समाज की प्रगति में अपना योगदान प्रदान करना चाहिये।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि सेनजी महाराज एवं माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं अतिथि सत्कार के साथ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
इस अवसर पर श्यामलाल राठौर, ब्रजेश टांकवाल, सोहनलाल परिहार, रमेशचन्द्र राठौर, गिरिराज चौहान, भूपेन्द्र चौहान, समरथ गेहलोद, गोविन्द परमार, श्याम गेहलोद, विजय गेहलोद, पप्पू चौहान गोल्डन, मुकेश सौलंकी, राकेश भाटी, हीरालाल सेन, सुनील सौलंकी, महेश परिहार, रामचन्द्र परिहार, राजाराम चौहान, रविन्द्र चौहान, मुकेश चौहान, फूलचंद सेन, राजू देवड़ा, दिनेश सेन, विनोद सेन, सुमित सेन, राजू गेहलोद, दिलीप देवड़ा, किशोर सेन मानपुरा, नीलू सौलंकी, कपिल सेन, विजयपाल सेन, प्रकाश परमार, राधेश्याम सेन (खेड़ा), मंगल राठौर, समरथ परमार, सत्यनारायण गेहलोद, मदन खटवड़, राधेश्याम गंगवाल, महेश देवड़ा, मदनलाल वप्ता, किशोर खटवड़, देवेश भाटी, किशोर परमार, बालकृष्ण खटोड़, लीलाधर गेहलोद, जितेन्द्र सेन, राधेश्याम गंगवाल, राकेश बोराना, नारायण गेहलोद, सचिव दशरथ सेन, कैलाश सेन, बद्रीलाल सौलंकी, गौतम वप्ता, दशरथ गेहलोद, कन्हैयालाल परमार, खेमचंद राठौर, कैलाशचन्द्र गेहलोत, अंतिम भाटिया, जितेन्द्र सविता, शिव परमार, श्याम गेहलोद, ललित खीची, राजू पंवार, राजेश राठौर, अमित सौलंकी, सोनू वप्ता, रवि सौलंकी, विजेन्द्र गेहलोद, विनोद सेन (कोटड़ा माता), लाला सेन, रामनिवास परमार, दीपक सेन, रमेश परमार, श्याम परमार सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप चौहान एवं अर्पित परमार ने किया व आभार सेन समाज संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद ने व्यक्त किया।
उक्त जानकारी राजू परिहार, मोहन सेन कछावा, रवि सेन, मुकेश सेन ने प्रदान की।