जिले के होनहारो ने मारी बाजी एम पीएससी मे हुआ चयन

दीपक शर्मा

पन्ना २७ दिसंबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2019 की प्री परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये हैं जिसमे अनेक होनहार युवाओ ने बाजी मारी है। देवेन्द्र नगर निवासी पूजा सोनी का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। पूजा सोनी के पिता बर्तनो की दुकान का संचालन करते है। उनकी उक्त सफलता पर लोगो ने बधाई दी है।

इसी प्रकार पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला रानी बाग रोड निवासी सेवानिवृत्ति एनएमडीसी इंटक यूनियन के महामंत्री समर बहादुर सिंह के पुत्र सौरभ सिंह सेंगर ने आबकारी उप निरीक्षक के पद पर सफलता अर्जित की है। इस बहुमूल्य सफलता का श्रेय सौरभ सिंह ने अपने पिता श्री समर बहादुर सिंह माता श्रीमती रेखा सिंह बड़े पापा नरेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह एवं अपने विद्यालयों के गुरुजनों को दिया है। आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयन हुए सौरभ सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना प्राथमिक अध्ययन पन्ना शहर के महारानी दुर्गा राज लक्ष्मी से इंटर पास किया इसके उपरांत बी ई इलेक्ट्रॉनिक मैं बैचलर डिग्री भोपाल  से प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल से पीएससी की कोचिंग की है और अधिकतम समय अपने घर पर ही रहकर पढ़ाई किया है। इसी प्रकार खजुराहो क़ी तलत फैज़ी का भी एमपीपीएससी मे चयन हुआ है।

खजुराहो निवासी तलत फैज़ी ने एमपी पीएससी  परीक्षा मे सफलता हासिल क़ी और उनका आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ है तलत फैज़ी खजुराहो के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती है उनके पिता मौलाना रफीक अहमद शासकीय शिक्षक है और बड़े भाई श्री जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी के रूप मे सतना मे पदस्थ है तलत फैज़ी अपनी सफलता के श्रेय अपने माता-पिता, भाई बहन व गुरुजन को देती है गौरतलब है क़ी कुमारी तलत फैज़ी बचपन से पढ़ाई मे होनाहार छात्र रही है।  परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्थानीय लोगो  का उनके घर पर बधाई देने के लिए ताँता लगा हुआ है। इसी प्रकार पटना तमोली निवासी अटल बिहारी वर्मा का चयन नायाब तहसीलदार के पद पर हुआ है। इनके पिता कैलाश वर्मा तथा माता बेटीबाई वर्मा है जो पेशे से कृषक है। अटल बिहारी वर्मा का चयन पूर्व मे पटवारी के पद पर हुआ था तथा उन्होने वर्ष 2019 मे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। जिसमे उन्हे सफलता प्राप्त हुई है। सभी चयनित होनहार युवाओ को लोगो ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।