जिले में हुई अतिवृष्टी तथा ओलावृष्टी को लेकर मुआवजा दिलाये जाने किसान कांग्रेस ने किसानो के समर्थन मे प्रदर्शन करते हुए सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना २८ मार्च ;अभी तक; अचानक मौसम में आये बदलाव के चलतें जिले भर में अतिवृष्टी तथा ओलावृष्टी से जिले के किसानो की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो गयें है। वहीं दूसरी ओर सरकार तथा जिला प्रशासन सर्वे के नाम पर किसानो के साथ मजाक कर रहा है। किसानों की फसल को 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है, उसके बावजूद सर्वे दल द्वारा सर्वे रिपोट में दस-बीस प्रतिशत नुकसान दर्शाकर औपचारिकता की जा रही है।
उक्त मामले को लेकर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित के नेत्रत्व में प्रदर्शन किया गया तथा किसानो की फसल को हाथ में लेकर नारे बाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा किया गया तथा तत्काल मुआवजा दिलाये जाने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर प्रतिनिधी तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बैंको तथा अन्य संस्थाओं का ऋण जो खेती पर लिया गया है, उसे माफ किया जाये तथा बैंको द्वारा किसानो पर वसूली के लिए बनाया जा रहा दबाव तत्काल रोका जाये।
ज्ञापन के दौरान जिले भर से किसान तथा कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहें। जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, पूर्व विधायक फुन्दर चौधरी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह, पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईया राजा, कार्यवाहक अध्यक्ष अनीश खान, केशव प्रताप सिंह, देवेन्द्र यादव, मार्तण्ड देव बुन्देला, इन्द्रमणी गर्ग, माखन पटेल, राजेश तिवारी, मुरारी लाल थापक, डीके दुबे, जन्मेयजय अरजरिया, रिंकू खान, रवी तिवारी, राम बहादुर द्विवेदी, आकाश जाटव, वैभव थापक, सौरभ पटैरिया, रमन दीक्षित, वीरन सिंह, बृजेश पान्डेय, बाबूलाल, अरविन्द यादव, चन्दन सिंह, अंका रिछारिया, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राम बहादुर पटेल, अल्प संख्यक अध्यक्ष डॉक्टर कदीर खान, सरदार यादव, भोले कुशवाहा, अरविन्द राय, आस्था तिवारी, चन्दन यादव, राजू खरे, रूबीना खातून, मृगेन्द्र सिंह, रामदेव सेन, मनोज सेन, अंकित शर्मा, लोकेन्द्र यादव, राम सिंह यादव, धूराम, प्रकाश अहिरवार, भूपेन्द्र बुन्देला, कमल सिंह राजपूत, जीतेन्द्र जाटव, बलराम यादव, कपूर यादव, मिस्टर भाई, जूबेर खान सहित सैकडो की संख्या में किसान तथा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहें।