प्रदेश

जीवन मे सहनशीलता, ईमानदारी तथा शांति धारण करके कोई भी कार्य अंसभव नही हैः-ब्रह्माकुमारी सीता बहन जी

दीपक शर्मा

पन्ना एक अप्रैल ;अभी तक; प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अमानगंज में नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीता बहन जी ने सभी को संस्था का परिचय एवं गतिविधियों से अवगत कराया। हमें जीवन में मूल्यों को धारण करके मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण करना है। हम सभी अपने जीवन में छोटे-छोटे परिवर्तन कर तनावमुक्त जीवन जी सकते हैं, जब हमारा समय व्यर्थ कर्म एवं व्यर्थ बातों से मुक्त हो जाता है तो हमारा जीवन आनंदमय हो जाता है, जीवन में पवित्रता, शांति, सहनशीलता, ईमानदारी आदि दिव्य गुण धारण कर जीवन को आनंदमय बनाएं। रोज कुछ समय मेडिटेशन के लिए अवश्य निकाले, जैसे हम मोबाइल को चार्ज करने का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार अपने मनदृबुद्धि को परमात्मा से जोड़ने से शक्ति का अनुभव करते हैं अपनी आत्मा को पिता परमात्मा से जोड़ना यही है राजयोग मेडिटेशन (ध्यान)। मेडिटेशन करने से हमारी आंतरिक शक्तियों का विकास होता है और जीवन सुख शांति से संपन्न हो जाता है।

इस अवसर पर डॉक्टर राजेश वर्मा विधायक ने कार्यक्रम की सराहना की एवं ऐसे ही कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया जो समाज को एक नई सकारात्मक दिशा दे सके। आपने आगे कहा कि अध्यात्म के माध्यम से हम अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़े रहते हैं ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोग अध्यात्म से जुड़े रहें एवं ज्ञान की गंगा बहती रहे। कार्यक्रम में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्रीमती सारिका खटीक अध्यक्ष नगर परिषद अमानगंज, चंपत राय तिवारी पत्रकार, नीरज बडेरिया एल आई सी, वीरू चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष तथा संस्था से जुड़े हुए सभी भाई बहन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button