प्रदेश

जेएसजी मेन द्वारा नगर के पांच क्षेत्रों में किया ‘‘जल मंदिर’’ का शुभारंभ, आज होगा विशाल रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३ अप्रैल ;अभी तक;  जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदसौर नगर के व्यस्ततम 5 क्षेत्रों में ‘‘जल मंदिर’’ का शुभारंभ किया। साथ ही आज  4 अप्रैल को संजय गाधी उद्यान में विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा निःशुल्क जांच शिविर भी लगाया जाएगा।
                         उक्त जानकारी देते हुए ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि नगर के महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, धानमण्डी, प्रतापगढ़ पुलिया, कालाखेत, लॉ कॉलेज के सामने जल मंदिर का शुभारभ किया। यह सभी नगर के व्यस्ततम क्षेत्र हैं जहां बड़ी संख्या में राहगिर गुजरते है जिनके प्यासे कंठों की प्यास बुझाने में यह जल मंदिर सहायक होेंगे।
                         जल मंदिर का शुभारंभ जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल उपाध्यक्ष हेमन्त जैन, इंटरनेशनल आई.डी. एच.एल. मेहता, मनीष कोठारी, अभिषेक सेठिया, म.प्र. रीजन अध्यक्ष प्रितेश गादिया, म.प्र. रिजन सचिव मुकेश धोका, म.प्र. रिजन सहसचिव कमलेश कटारिया आदि मुख्य अतिथि के रूप उपस्थिति में नवकार मंत्र के साथ फीता काटकर जल मंदिरों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष अशोक मारू, कपिल भण्डारी, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, अजीत बंडी, अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी, बीओडी सदस्य अरूण जैन, संजय डोसी, विरेन्द्र कुदार, अशोक कर्नावट, दिव्या कांकरिया, हेमा हिंगड़, शशि मारू, इंजि. महेन्द्र जैन, अभय भटेवरा आदि उपस्थित रहे।
आज होगा स्वेच्छिक विशाल रक्तदान व निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर
ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा जिला चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से आज 4 अप्रैल को संजय गांधी उद्यान में प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक स्वेच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। साथ ही निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर भी होगा जिसमें सीबीएल, एलएफटी, आरएफटी, आरबीएस, एलआईपीआईडी, टी 3, टी 4, टी 5 एच जाचें निःशुल्क की जाऐगी। ये जांचों का शुल्क हजारों रू. है जो शिविर में निःशुल्क की जाएगी। जेएसजी मेन के सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर का लाभ लेने एवं रक्तदान करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button