जे.एस.जी. मेन का निःशुल्क योग शिविर, करोगे योग तो रहोगे निरोग-योगा ट्रेनर प्रीति जैन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ मई ;अभी तक;  जैन सोश्यल ग्रुप (मेन) मन्दसौर द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आठ दिवसीय निःशुल्क योग शिविर दादा-दादी पार्क में लगाया जा रहा है। निःशुल्क योग शिविर को संबोधित करते हुए योगा ट्रेनर प्रीति दिनेश जैन ने कहा कि योग नियमित दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिये। योग, प्राणायाम, सूक्ष्म क्रिया आदि करने से शरीर निरोगी बनता है। आज की तनाव भरी जिन्दगी में प्राणायाम व ध्यान करना बहुत आवश्यक है। सभी साधकों को आपने नियमित योग करने की शपथ दिलाई।
                             जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) ने बताया कि जेएसजी द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा के प्रथम चरण में निःशुल्क स्विमिंग का आयोजन तरण ताल मंदसौर में किया गया। जिसमें प्रतिदिन जेएसजी मेन के करीब 50 से 75 सदस्य ने स्वीमिंग कर स्वास्थ्य लाभ लिया। दूसरे चरण के अंतर्गत निःशुल्क योग व ध्यान शिविर में 38 साधक नियमित क्रिया श्रीमती प्रीति दिनेश जैन के सानिध्य में कर रहे है। यह शिविर 20 मई तक चलेगा।
                                   ग्रुप सचिव नरेन्द्र चौधरी ने योग शिक्षक प्रीति जैन, सोनल जैन, आस्था जैन का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, पूर्व अध्यक्षगण नरेन्द्र मेहता, दिनेश जैन सीए, संजय लोढ़ा, शरद गांधी, सतीश लोढ़ा, कपिल भण्डारी, अजीत बंडी, अजय पोरवाल, उपाध्यक्ष कमलेश मारू,  सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, अरूण जैन, सुरेश कोठारी, संजय जबराशाह अखिलेश जैन एडवोकेट, दिलीप कर्नावट, मनीष पोरवाल, समरसता मंच के विनोद मेहता, प्रवीण उकावत, विकास भंडारी, कैलाश रिछावरा, जिनेंद्र उकावत, सुनील पाटनी, सुनील दुग्गड, लाला कुदार, संजय दोशी, दिनेश भंडारी, रितेश भगत, मीना जैन, सुषमा लोढ़ा, कुसुम सेठिया सहित अनेक साधक उपस्थित थे।