प्रदेश
जैएसजी मेन मंदसौर द्वारा संचेती परिवार के सहयोग से महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में 3 लाख 50 हजार रू. का फर्नीचर प्रदान किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ दिसंबर ;अभी तक; जैन सोश्यल ग्रुप मैन मंदसौर अपने इस वर्ष के कर्तव्य वर्ष के तहत ग्रुप के तत्वावधान में दानदाता संचेती परिवार की मातुश्री श्रीमती कंचनबाई संचेती एवं गोपालकृष्ण गौशाला के पूर्व अध्यक्ष एवं जैन सोश्यल ग्रुप मेन के वरिष्ठ सदस्य स्व. श्री अनिल संचेती की स्मृति में संचेती परिवार ने महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा को 36 रिवाल्विंग कुर्सियां, चिकित्सक परामर्श टेबले, फर्नीचर तथा बड़ा ग्लो साईन बोर्ड प्रदान किया। जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में लगभग तीन लाख पचास हजार रू. का फर्नीचर अनिल संचेती की जन्म जयंती पर दिया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने बताया कि संचेती परिवार महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा का आधार स्तम्भ है। महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में जेएसजी मेन द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते रहे है लेकिन यहां संसाधनों की जरूरत महसूस होने पर जेएसजी मेेन द्वारा इस संबंध में संचेती परिवार को अवगत कराया जिस पर संचेती परिवार ने लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये. का फर्नीचर प्रदान किये। आपने कहा कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में मंदसौर जिले का सबसे किफायती तीन सौ रूपये में डायलिसिस हो रहा है। चार मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन 12 रोगी इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे है। संचेती परिवार द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप मेन को कई सेवा प्रकल्पों में सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसी कड़ी में जैन सोश्यल ग्रुप के माध्यम से यह फर्नीचर प्रदान किया जिसके लिये संचेती परिवार का ग्रुप परिवार बहुत-बहुत साधुवाद देता है।
जेएसजी संरक्षक श्री विजय सुराणा ने कहा कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा क्षेत्र के पचास से अधिक ग्रामों के रोगियों की त्वरित चिकित्सा सेवा में अग्रणी है। चिकित्सक डॉ. फैयाज हुसैन ने कहा कि अस्पताल में रोगियों का नियमित परीक्षण व ऑपरेशन किए जा रहे है।
बड़े साथ ओसवाल समाज मंदसौर के कोषाध्यक्ष श्री राजेश संचेती ने बताया कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र ही पांचवी डायलिसीस मशीन स्थापित होगी। प्रारंभ में जेएसजी द्वारा दानदाता परिवार के श्री संजय संचेती, अभय संचेती, चिराग संचेती, भाविक व प्रांजल संचेती का बहुमान किया गया।
अतिथि स्वागत ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजीत बंडी, अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अरूण जैन, संजय डोसी, दिनेश मेहता, राकेश चौधरी, विपुल मेहता आदि ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार श्री वैभव दुग्गड़ ने माना।
जेएसजी संरक्षक श्री विजय सुराणा ने कहा कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा क्षेत्र के पचास से अधिक ग्रामों के रोगियों की त्वरित चिकित्सा सेवा में अग्रणी है। चिकित्सक डॉ. फैयाज हुसैन ने कहा कि अस्पताल में रोगियों का नियमित परीक्षण व ऑपरेशन किए जा रहे है।
बड़े साथ ओसवाल समाज मंदसौर के कोषाध्यक्ष श्री राजेश संचेती ने बताया कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र ही पांचवी डायलिसीस मशीन स्थापित होगी। प्रारंभ में जेएसजी द्वारा दानदाता परिवार के श्री संजय संचेती, अभय संचेती, चिराग संचेती, भाविक व प्रांजल संचेती का बहुमान किया गया।
अतिथि स्वागत ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजीत बंडी, अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अरूण जैन, संजय डोसी, दिनेश मेहता, राकेश चौधरी, विपुल मेहता आदि ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार श्री वैभव दुग्गड़ ने माना।