जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 46 यूनिट रक्तदान किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १४ जून ;अभी तक;  विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 46 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

                                         जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित शिविर की शुरुआत रक्तदान कर ग्रुप  सदस्य   डॉ.  अभिजीत जैन व शिशु रोग विशेषज्ञ  डॉ. अरविन्द वर्मा ने की। शिविर शुभारंभ अवसर पर जेएसजी अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने कहा कि रक्तदान-जीवनदान, रक्तदान-महादान के नारे को साकार करते हुए विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। एक यूनिट रक्तदान से तीन रक्त जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। आपने बताया कि जेएसजी  मेन मंदसौर ने महावीर जन्म कल्याणक  पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 96 व्यक्तियों ने रक्तदान किया था।

शिविर में सिविल सर्जन डॉ. डी.के. शर्मा, रक्त बैंक प्रभारी डॉ. सौरभ मंडवारिया, डॉ. सौरभ शर्मा व प्रभारी रामगोपाल पाटीदार ने रक्तदान के महत्व को प्रतिपादित किया।

इस अवसर पर जॉन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी,ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, दिनेश जैन सीए,विशाल गोदावत, सतीश लोढ़ा, सचिव नरेंद्र चौधरी,सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक अरूण जैन, संजय डोसी, वीरेन्द्र कुदार, प्रवीण उकावत, गौरव मेहता, जाय भण्डारी, दिनेश मेहता, अभय भटेवरा, सुनील पामेचा, महेन्द्र जैन इंजीनियर, अभय नाहटा, अनिल धाकड़, संदीप मेहता, सुमित विजय दुग्गड़, पलाश झंवर, तन्मय शर्मा, यश नारंग, अक्षत महेन्द्र जैन, संयम जैन पोरवाल, सनी जैन, पराग आनन्द, अंकित कोठारी, दीपक शर्मा, आयुष जैन, प्रवीण जैन, राज जैन, हनुमंत बैरागी, बद्री चौहान, चेनसिंह गौड़, पारस कटारिया, कपिल कटारिया, जितेन्द्र जैन, रौनक जैन, सिद्धार्थ भण्डारी आदि ने रक्तदान किया।