प्रदेश

ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी करने वाले पांच अन्तर्राज्यीय चोर, दो कार सहित पकडे, लाखो का समान बरामद

दीपक शर्मा

पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक; जिले के अमानगंज तहसील मुख्यालय मे ज्वैलर्स की दुकान मे शटर क ताला काटकर भारी मात्रा मे सोने, चांदी के ज्वैलर्स चोरी करने वाले पांच आरोपीयो को अमानगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से 2 चार पहिया वाहन तथा चोरी मे प्रयुक्त किये गये भारी मात्रा मे औजार बरामद किये गयें है।

पुलिस अधीक्षक एस साई कृष्ण थोटा ने पुलिस कान्फॅृस हाल मे पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी प्रदीप सोनी पिता रामस्वरूप सोनी निवासी अमानंगज के द्वारा दिनाँक 17/12/2023 को थाना अमानगंज मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, दिनाँक 16-17/12/2023 की दरम्यानी रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से ताला काटकर दुकान मे रखी 01 किलो 200 ग्राम चाँदी एवं अन्य कीमती सामान चोर चोरी करके ले गए है साथ ही गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया गया है जो कि दुकान मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे मे स्पष्ट दिखाई दे रहा है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज मे अपराध क्र. 525/23 धारा 457, 380 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मामले को थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया था। जिसके संबंध मे पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर चोरो को पकडने के निर्देश दिये थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी अमानगंज उनि. महेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में उक्त घटना के खुलासा हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार साईबर टीम के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तथा चोरो को पकडने के लिए लगातार प्रयास किये गये। इस परिपेक्ष मे दिनांक 25/12/2023  को थाना प्रभारी आमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आई-20 कार मे 05 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए है, जिसमे से एक व्यक्ति समान हुलिया का वैसा ही दिखाई दे रहा जो ज्वैलर्स की दूकान मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे दिखाई दे रहा था। मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त संदेहियो को पकङा कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से सख्ती से पूँछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आई-20 कार एवं संदेहियो की सघन तलाशी ली गई, जिसमे आरोपियो के पास से 02 देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त गैस कटर सहित समान बरामद किया गया तथा एक हुन्ई वैन्यू कार कीमत 13 लाख तथा एक हुन्डई आई 20 कार कीमत सात लाख जप्त की गई है तथा उनके कब्जे से चार जोडी पायल, एक जोडी कान की धुमकी, दो जोडी नाक की कील, सोने की अंगुठी, चांदी की चूडी, चांदी के सिक्के, बिछिया, जेवरात लगभग एक लाख बारह हजार तथा अन्य समान बीस लाख का बरामद किया गया। आरोपियों का नाम इस प्रकार है राहुल उर्फ बल्ली कुशवाह पिता सूरतराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिजौलीपुरा थाना माता बसैया जिला मुरैना, प्रमोद कुशवाहा पिता विद्दाराम कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी रामचरण का पुरा (देवीपुरा) थाना सिविल लाईन जिला मुरैना, बीरेन्द्र उर्फ बीरू कुशवाह पिता मुन्ना लाल कुशवाह उम्र 28 साल निवासीग्राम मानिक का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना, संजू सिंह गुर्जर पिता रामसिहं गुर्जर उम्र 26 साल निवासी भभूती की साला थाना माताबसैया जिला मुरैना, रामकेश कुशवाह पिता हरिसिहं कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम उम्मेदगढ बांसी थाना बागचीनी जिला मुरैना के है। आरोपीयो के खिलाफ अमानगंज थाना मे पूर्व से ही पांच प्रकरण दर्ज है अपराध क्रमांक 04/23 धारा 457, 380 ता.हि., अपराध क्र. 253/23 धारा 457, 380 ता.हि., अपराध क्र. 291/23 धारा 457, 380 ता.हि., अपराध क्र. 325/23 धारा 457, 380 ता.हि., अपराध क्र. 525/23 धारा 457, 380 ता.हि., आदि। उक्त मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा तीस हजार रूपये का नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिय, प्रभारी सायबर सेल उनि. अनिल सिंह, उनि. रचना पटेल, प्र. आर. मुकेश सोनी, आर. तुलसी, मेहरबान सिंह, द्वारका अहिरवार, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू, सायबर सेल से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिहं, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, राहुल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button