प्रदेश
झूठ की दुकान है जीतू पटवारी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ अप्रैल ;अभी तक; किसान आंदोलन के जनक पटवारी जी को फसल का भाव 3000 करवाने की याद 4 साल से नहीं आयी ।खुद मंत्री बन कर 15 महीने बैठे तब कोई प्रयास भी नहीं किए ।राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहा इनकी सरकार है वहा मुँह नहीं खुल रहा और यहा आ गए राजनीती करने । कांग्रेस शासन का पीड़ित किसान आज भी कर्जमाफी के चक्कर में डीफालटर है ।खुद की हालत राउ विधानसभा से खस्ता है तो भेज दिया कमलनाथ जी ने की भाजपा के गढ़ में सेंध काम के आधार पर तो नहीं लगेगी झूठ के आधार पर कर दो ।जैसे किसान आंदोलन भड़काया था जीतू भैया ने और भेज दिया झूठे जीतू पटवारी जी को । अगर विधानसभा में मंदसौर विधायक ने कुछ कहा है तो रिकॉर्ड दिखाइए । साँच को आंच कहा है और नहीं दिखा पाए तो सार्वजनिक माफ़ी मांगिये ।
यशपाल सिंह सिसोदिया किसानो का हमदर्द है। कोरोना में जब मंडी में खरीदी बंद थी तो इनके सुझाव पर पुरे प्रदेश में सौदा पत्रक पर खरीदी हुई । जब खाद नहीं उपलब्ध होता तो इनकी आवाज़ से खाद मिल जाता है किसान और अपनी जनता के खातिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होने से नहीं चूकते और आप ऐसे भलेमानस को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे । शर्मकरोजीतूपटवारी । झूठाजीतूपटवारी ।