प्रदेश

टीबी रोग को हराने और देश को जिताने के लिए सबका प्रयास जरूरी: राज्यपाल श्री पटेल

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 26 अप्रैल ;अभी तक;  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि टीबी रोग को हराने और देश को जिताने के लिए समाज के सभी वर्गों के विश्वास एवं प्रयासों के साथ कार्य किया जाना जरूरी है। उन्होंने समाज के सक्षम समुदाय का आहवान किया है कि टीबी रोगियों की मदद के लिए आगे आए। गरीब और वंचित वर्ग की सहायता से मिलने वाला आत्मिक आनंद अद्भुत होता है और ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है।
                                    राज्यपाल श्री पटेल राजभवन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के शुभारंभ और निक्षय मित्र सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई। गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंच श्रेणी में सब नेशनल सर्टिफिकेशन अवार्ड प्राप्त जिले धार, नीमच, मंदसौर, इंदौर, देवास, बैतूल, शाजापुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना और मंडला के कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 जिलों कटनी, रायसेन और मुरैना के कलेक्टर्स एवं अन्य विभिन्न श्रेणियों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों सहित कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया। विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button