!टैंकर रोड के निवासियों के आवासीय पट्टो की मांग को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन!!
अरुण त्रिपाठी
रतलाम २८ डेम्ब्र ;अभी तक; आज शहर कांग्रेस द्वारा टैंकर रोड निवासी गरीब मजदूर परिवारों के आवासीय पट्टो व दर्ज हुवे मुकदमे के संदर्भ में जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया! जिसमे टैंकर रोड पर वर्षों से निवास कर रहे परिवारों द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा की जो जहा रह रहा हे उसे वही रहने का अधिकार दिया जाएगा सुन कर निरंतर आवेदन दे रहे थे किंतु अधिकारियों की तानाशाही रवये के कारण परेशान हो कर जब 19/05/2023 को कलेक्टर कार्यालय मिलने पहुंचे तब पटवारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया तभी मजबूरन इन गरीब परिवारों द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान उपस्थित पुरुष अधिकारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की पर अभद्र व्यवहार किया गया, उसके उपरांत भी इन गरीब परिवारों पर प्रकरण दर्ज किया गया, प्रदेश के मुख्या लाडली बहनों को लाभावित करने की बात कर रहे हे और रतलाम के अधिकारी इन लाडली बहने के साथ दुर्व्यवहार कर योजनाओं से वंचित कर रहे हैं
उक्त संपूर्ण मामले को लेकर शहर कांग्रेस में ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि गरीब परिवारों पर हुए दर्ज मुकदमे को शीघ्र वापस नहीं लिया गया तथा इन्हें पट्टे नहीं दिए गए तो शहर कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी उक्त ज्ञापन जिलाधीश के नाम तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने लिया उक्त ज्ञापन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, प्रदेश महासचिव यास्मिन शैरानी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, उपनेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कछवाय, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, के साथ टैंकर रोड निवासी सेकडो महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन क्षेत्रीय वार्ड क्र. 01 पार्षद प्रतिनिधि हितेश पेमाल द्वारा किया गया |