ट्रेन नंबर 09091/09092 उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जुलाई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से उधना-जयनगर एवं जयनगर से उज्जैन के बीच विशेष किराए पर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 09091 उधना – जयनगर स्पेशल रविवार, 07 जुलाई, 2024 को 21.40 बजे उधना से रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम((05.40/05.35, सोमवार) एवं नागदा((06.45/06.47) होते हुए मंगलवार को 19.00 बजे जयनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09092 जयनगर-उज्जैन स्पेशल मंगलवार, 09 जुलाई, 2024 को जयनगर से 23.00 बजे चलकर गुरूवार, 11 जुलाई, 2024 को सुबह 05.00 बजे उज्जैन पहुँचेगी।
जयनगर की ओर जाने में यह ट्रेन सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और दरभंगा स्टेशनों पर तथा उज्जैन की ओर आने में यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संतहिरदाराम स्टेशन पर रूकेगी।
इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।