ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तप जप संगठन मीटिंग आयोजित हुई

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २१ नवंबर ;अभी तक;  ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तप जप संगठन जिला मंदसौर के तत्वावधान में मंगलवार को बंजारी बालाजी परिसर में मीटिंग रखी गई । जिसमें बट्स एक्ट 2019 कानून को लागू करने व मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष शरद कुमार बामनिया के आदेश अनुसार प्रदेश महासचिव रायसिंह डांगी के नेतृत्व में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
                                  मीटिंग में मंदसौर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत, उपाध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, जिला संगठन मंत्री गोवर्धनलाल धनगर, जिला प्रभारी अशोक लोहार और जिला महामंत्री भारत विश्वकर्मा, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष देवीलाल धनखड़, सीतामऊ तहसील उपाध्यक्ष श्रवण सिंह भाटी, दलौदा तहसील अध्यक्ष ममता मंसूरी, तहसील उपाध्यक्ष नाथू लाल खारोल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
                               कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जगदीश आंजना महुआ को जिला संगठन मंत्री, सुशील गंधर्व चिरमोलीया को प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया । सीतामऊ तहसील सचिव राजेश सोनी, नाहरगढ़ संगठन मंत्री दशरथ राठौड़, नाहरगढ़ महामंत्री जनार्दन प्रजापत महुवा, तहसील प्रभारी श्याम पांडे खेताखेड़ा को पद पर नियुक्त किया गया।
इस दौरान उपस्थित संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने शासन व प्रशासन से मांग की कि मंदसौर तप जप संगठन विगत 6 महीने से कार्यरत है और शासन और प्रशासन इस पर संज्ञान ले और हमें हमारा भुगतान जल्द से जल्द निश्चित करें। बडस एक्ट 2019 अनियमित जमा पाबंदी अधिनियम को लागू करें । उनके तहत हमारा भुगतान जल्द से जल्द देवे। इस दौरान लोगों ने बड्स एक्ट 2019 कानून अधिनियम कानून के तहत मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत हमारा जमाधन शासन के द्वारा वापस पाने के लिए मांग की।
मीटिंग का संचालन मंदसौर जिला महासचिव कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने किया व मीटिंग का आभार दलौदा तहसील उपाध्यक्ष नाथूलाल खारोल ने माना।