प्रदेश
डाइट में शोध क्षमता विकास कार्यशाला सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ दिसंबर ;अभी तक; जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन में क्रियात्मक शोध करवाए जाते है। इसी कड़ी में डाइट मन्दसौर में दिनांक 11 से15 दिसम्बर तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे जिले के 20 सहभागियो ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि शोध क्षमता विकास कार्यशाला में जिला स्तर पर चयनित शिक्षक, जनशिक्षक,बीएसी ,एपीसी एवं डाइट फैकल्टी द्वारा विद्यालय प्रबंधन, वातावरण, शैक्षणिक प्रक्रियागत मुद्दों पर क्रियात्मक शोध कार्य कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाते है। जिनके शोध सार व अनुशंसाओं का डिसीमीनेशन किया जाकर शैक्षणिक कार्य उन्नयन किया जाता है।
कार्यशाला में डाइट प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सेठिया व विशेषज्ञ के रुप मे श्री बी.एल. डबकरा ने मार्गदर्शन किया। शोध कार्य प्रभारी श्री रामेश्वर डांगी ने समन्वय एवं संचालन किया।