प्रदेश

डॉक्टर्स डे व सीए डे पर जयरामजी की प्रयास सेवा समिति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; जय रामजी की प्रयास सेवा समिति द्वारा डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे के अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों व समाज के ब्राह्मण देव पं. वासुदेव शर्मा, पं. राजेंद्र शर्मा, पं. पवन शर्मा द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती, समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलालजी, पूज्य संत स्वामी श्री लीलाशाहजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला द्वारा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

स्वागत उद्बोधन व संस्था के उद्देश्यों की जानकारी संस्था के अध्यक्ष प्रकाश लालवानी द्वारा दी गई, उसके बाद समाज के गौरव समाज के डॉक्टर्स एवं समाज के सीए बंधूओ का स्वागत सम्मान मंचासिंन

अतिथियों द्वारा मोतियों की माला पहनाकर, केक काटकर एवं बुके भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत ने कहा की निश्चित रूप से समिति द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह बढ़ता है एवं उनमें आगे बढ़ाने एवं अच्छा पढ़ने की भावना जागती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी काका दृष्टानंद नैनवानी ने कहा कि समिति द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों से काफी प्रसन्न है और सभी को आगे आकर ऐसे सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनना चाहिए। विशेष अतिथि प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी सोमिल नाहटा ने कहा कि इस आयोजन में आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है समिति के हमारे युवा साथी सभी काफी अच्छा काम कर रहे हैं और समाज की प्रतिभाओं को बढ़ाने का उनका यह प्रयास काबिले तारीफ है।विशेष अतिथि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने कहा की वर्तमान समय में बच्चों का खेलों में भी काफी रुझान बड़ा है जो की काफी अच्छी बात है परंतु उन्हें आगे बढ़ने के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना निहायती जरुरी है साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम पर भी प्रकाश डाला और उनसे बचने की सावधानियां के बारे में भी बताया। विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी ने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में शहर के विद्यार्थियों के साथ जिला शिक्षा विभाग हमेशा खड़ा है किसी भी तरह की कोई परेशानी आने पर विभाग द्वारा पूरी सहायता की जाती है साथ ही उन्होंने शान द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव सेवानी एवं गिरीश भक्तानी ने भी अपने विचार रखें एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंचासीन अतिथियों एवं डॉक्टर्स एवं सीए के द्वारा प्रशस्ति पत्र, कलम एवं शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नंदू भाई आडवाणी, डॉ गिरीश शर्मा, डॉ. मनीष आसवानी, डॉ. मनीषा आसवानी, डॉ पूजा आसवानी, डॉ कुशल शर्मा , डॉ जे.टी. शर्मा, डॉ गिरीश शर्मा, डॉ. नितिन चंदवानी, डॉ अमित शर्मा, डॉ भरत संगतानी, डॉ. श्रीमती भरत संगतानी, डॉ जयश्री माखीजा, सी.ए. भानुप्रिया रामचंदानी, सी.ए. महेश खत्री, सी.ए. करन साधवानी, दयाराम जेसवानी, गिरधारी लाल पुरस्वानी, पप्पन भाई ज्ञानी, ईश्वर हरवानी, शंकरलाल आडवाणी, गोपाल पारवानी, अनिल संगवानी, प्रकाश कल्याणी, कैलाश मनवाणी,भगवान दास मनवानी, श्याम लाल आसवानी,मनोहर नेनवानी, प्रदीप मोनू चंदवानी, दिलीप साधवानी, सचिन मोटवानी, जितेंद्र हरवानी, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश चंदवानी चंद्र प्रकाश आडवाणी, संस्था के उपाध्यक्ष दिलीप कोटक कोषाध्यक्ष शिवजी चंदानी संगठन मंत्री हेमंत पमनानी प्रचार मंत्री रूपेश चंदवानी पिक्कु लालवानी, ललित हरवानी, योग गुरु कमलेश कोठारी, नरेंद्र हरवानी, प्रदीप चंदवानी, दुर्गेश बैलानी, दिनेश चंदवानी, जीतेंद्र हरवानी, प्रदीप चंदवानी, प्रदीप तेजवानी, हीरालाल मनवानी, मालती कोठारी, हर्षा साधवानी, श्रीमती निशा चंदवानी, जीशा लालवानी जानवी चांदवानी, जानवी चंदानी, लक्ष्मी चंदवानी आदि उपस्थित रहे। संचालन विजय कोठारी ने किया व आभार समिति महासचिव चंद्रप्रकाश आडवाणी ने माना।

Related Articles

Back to top button