डॉ मोहन यादव 14 मार्च को टंट्या भील विश्वविद्यालय का खरगोन में अस्थाई भवन एवं कैंपस का शुभारंभ करेंगे

प्रदीप सेठिया

बड़वाह १३ मार्च ;अभी तक; मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मार्च को टंट्या भील विश्वविद्यालय का खरगोन में अस्थाई भवन एवं कैंपस का शुभारंभ करेंगे तथा खरगोन जिले के 571 करोड़ की लागत से छह विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के लिए 150 एकड़ भूमि भी शासन द्वारा आवंटित कर दी गई है।  इस विश्वविद्यालय में पांच जिलों के 83 कॉलेज जिसके 25 000 छात्र-छात्रा एउच्च शिक्षा का अध्ययन करेंगे तथा विश्व स्तरीय अधो संरचना इस विश्वविद्यालय को प्रदान की जाएगी