प्रदेश
तीन किलो अवैध अफीम जप्त, एक युवक गिरफ्तार
महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक अप्रैल ;अभी तक; जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने सूचना मिलने पर एक नवयुवक से तीन किलोग्राम अवैध अफीम जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
नारायणगढ़ थाना प्रभारी श्री तेजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर नापखेड़ा चौपाटी पर बालाजी मंदिर के सामने अपने गांव बोलिया से उदयपुर राजस्थान की और मोटरसाइकिल से जा रहे नवयुवक सुरेश पिता शंभूलाल डांगी 22 निवासी ग्राम बोलिया को रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास बेग से तीन किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई जिसे जप्त किया गया । जप्त अवैध अफीम की कीमत तीन लाख रु बताई गई है। गिरफ्तार युवक ने अपने गांव से ही यह अफीम खरीदी थी।इससे एक मोबाईल भी मिला है जिसे जप्त किया गया है तथा कुछ नगद राशि भी मिली है। मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर जांच जारी है।
श्री सेंगर ने इस मामले पकड़े गए युवक को लेकर कहा कि युवा पीढ़ी भ्रमित होकर गलत दिशा में जा रही है। उन्होंने युवाओं से कहा की वे भ्रमित न हो और अपनी मेहनत पर विश्वास रखे उसी से तरक्की हो सकेगी।