प्रदेश
तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया…
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३१ मई ;अभी तक; सोमवार को माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति दिवस व भगवान महेश की जयंती पर माहेश्वरी समाज द्वारा इस वर्ष माहेश्वरी युवा संगठन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के तत्वावधान में सोमवार सुबह 09:30 बजे ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन किया गया।जिसमें पुरूष सफेद पोशाक व महिलाएं लाल साड़ी में दिखी।यह माहेश्वरी समाज के इतिहास में पहली वाहन रैली जिसमे महिलाओं ने भी भाग लिया।
यह वाहन रैली नयापुरा रोड स्थित माहेश्वरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर ,शुक्ला चौक, गणपति चौक, बड़ा चौक,माहेश्वरी चारभुजा मंदिर,धानमंडी, सदर बाजार,घण्टाघर, कालिदास मार्ग,बालाजी मंदिर बसस्टैंड, गाँधी चौराहा,बीपीएल चौराहा,सहकारी बाजार रोड़, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत नाका,श्री कोल्ड चौराहा, तैलिया तालाब चौराहा,रेवास देवड़ा रोड़ ,रामटेकरी कॉर्नर चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, गोल चौराहा ,लक्कड़पीठा चौराहा,नयापुरा रोड होकर पुनः माहेश्वरी धर्मशाला पर संपन्न हुई।ततपश्चात सांय 4:30 बजे चारभुजा मंदिर में भगवान महेश की पूजा-अर्चना कर सभी समाजबन्धुओं द्वारा इस चल समारोह को निकाला गया।इस चल समारोह में भगवान महेश बग्गी में विराजमान थे।भगवान महेश के भजनों पर सभी समाज बंधु व महिलाएं थिरकती नजर आयी।
इस चल समारोह का क्रम चारभुजा मंदिर से प्रारम्भ होकर धानमंडी, सदर बाजार,घण्टाघर, कालिदास मार्ग,भारतमाता चौराहा,बालाजी मंदिर बसस्टैंड,कालाखेत होते हुए माहेश्वरी धर्मशाला पर संपन्न हुआ।चल समारोह के पश्चात रात्रि को छपरवाल ग्रुप,माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष,माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अजय लड्डा सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे।मंचासीन अतिथियों का स्वागत माहेश्वरी युवा संगठन के प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता सहित नितेश भदादा,अनूप माहेश्वरी,प्रत्यक्ष मालू,अंकित माहेश्वरी, ऋषभ मंडोवरा,राहुल पलोड,अनुजीत बजाज,रोहन सोमानी,आयुष छापरवाल,विवेक माहेश्वरी, विनायक माहेश्वरी,रौनक मालपानी,हर्ष तोषनीवाल, राघव जेतलिया ,पवन बांगड़ निमेष पसारी ने किया।मंच का संचालन सचिव कुलदीप सोमानी व कुलदीप सोनी ने किया।माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित स्पर्धा में सभी अव्वल प्रतियोगीयो को मंच पर मंचासीन अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र दिए गए।साथ ही माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया व सचिव राखी मंडोवरा द्वारा सांस्कृतिक निशा के कार्यक्रम सभी माहेश्वरी महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।तथा माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अजय लड्डा व सचिव कुलदीप सोमानी ने माहेश्वरी प्रीमियर लीग में फाइनल विजेता टीम माहेश्वरी सुपर किंग्स (कप्तान धीरज लड्डा) व उपविजेता टीम माहेश्वरी टाइटन्स (कप्तान अंकित माहेश्वरी) को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता द्वारा दी गयी।