प्रदेश
तीन राज्यों के हजारों श्रद्धालु करेंगे 50 किमी की 48 वी पैदल पंच क्रोसि नर्मदा परिक्रमा
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २१ नवंबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश महाराष्ट्र एवं गुजरात के विभिन्न हिस्सों के 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालु जन पांच दिवसी य50 किलोमीटर लंबी पैदल परंपरागत 48वीं पंचकोशी यात्रा 23 नवंबर से खंडवा जिले के तीर्थ ओंकारेश्वर से प्रारंभ होकर खरगोन जिले के बड़वा ह क्षेत्र से होते हुए वापस 27 नवंबर को ओंकारेश्वर क्षेत्र में समापन होगा।
बड़वाह एसडीएम प्रदीप सोनी ने पत्रकारों को बताया कि यह यात्रा 24 नवंबर को नर्मदा के दक्षिण तट पर बड़वाह सबडिवीजन के ग्राम टोकसर के गोमुखी घाट पर रात्रि विश्राम कर 25 नवंबर को सुबह नर्मदा नदी पार कर 30 से भी अधिक नाव में बैठकर नदी पार कर उत्तर तट पर बड़वाह पहुंचेंगे यहां पर राजस्व अमला स्वास्थ्य विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि एति हात के तौर पर टूटी नाव में तथा लोहे की नाव में यात्रियों को नहीं बिठाने के निर्देश दिए गए हैं तथा श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहन कर नावों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे प्रशासन यात्रा की व्यवस्था में जुड़ गया हैvv