प्रदेश
तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ अप्रैल ;अभी तक; सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक श्री संजय मुरड़िया, श्री अशोक कुमार मारू, श्री अरविन्द मेहता, महामंत्री श्री प्रतापसिंह कोठारी, श्री सुनील तलेरा, श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए विकास भण्डारी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सकल जैन समाज मंदसौर के द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में दिनांक 17 से 21 अप्रैल तक पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन सकल जैन समाज व उनकी इकाईयों के द्वारा किया जा रहा है।
आज दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से श्री गोपालकृष्ण गौशाला में जैन ध्वज का आरोहण कर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव की शुरूआत की जायेगी। दिनांक 18 अप्रैल को प्रातः 8 बजे नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन जैन समाज के धर्म स्थानों (मंदिर, उपाश्रय व स्थानक) पर होंगे। 18 अप्रैल को ही दोप. 2 से 4 बजे तक जीवागंज मूल तपोभवन जैन स्थानक पर बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 19 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे बण्डीजी का बाग में युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। 19 अप्रैल को दोप. 2 से 4 बजे तक जीवागंज मूल तपोभवन जैन स्थापक पर रंगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता तथा नवकार महामंत्र प्रतियोगिता होगी। 20 अप्रैल को दोप. 3.30 बजे वाहन रैली राजेन्द्र विलास जीवागंज से निकलेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करेगी। इसी दिन रात्रि 7.30 बजे श्री आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम चन्द्रपुरा पर धर्मसभा का आयोजन होगा जिसमें कोटा (राज.) विश्वविद्यालय की उपकुलसचिव डॉ. जोली भण्डारी जो कि अ.भा. खरतरगच्छ महासंघ महिला शाखा की संयोजिका भी है उनका ओजस्वी उद्बोधन होगा। 21 अपै्रल, रविवार को प्रातः 6 बजे अभिनंदन नगर स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रभात फैरी निकलेगी। प्रातः 8.30 बजे बीपीएल चौराहा स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय तारबंगला मंदिर से सकल जैन समाज का विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। यह चल समारोह हॉस्पिटल रोड़, गांधी चौराहा, भण्डारी बदर्स कार्नर, कालाखेत रोड़ नं. 1, घण्टाघर, सदर बाजार, मण्डी गेट, पशुपतिनाथ नई पुलिया होते हुए चन्द्रपुरा मेन रोड़ स्थित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम मंदसौर पहुंचेगा। चल समारोह में अ.भा. श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ के वरिष्ठ पदम कुमार टाटिया (चेन्नई) जो कि कई जैन संस्थाओं से जुड़े है वे इस चलसमारोह में मुख्य अतिथि होंगे। दिनांक 21 अप्रैल को दोप. 11.30 से 2 बजे तक रक्तदान शिविर, दोप. 3 से सायं 6.30 बजे तक जैन मेला एवं सायं 7 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पर होंगे। मंदसौर नगर के गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि वे इसमंे शामिल होकर कार्यक्रमों की गरिमा बढ़ाये।