प्रदेश
तीर्थंकर श्री आदिनाथजी के जन्मकल्याणक दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ अप्रैल ;अभी तक; जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान श्री आदिनाथजी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में दिगंबर जैन सरावगी समाज व दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सरावगी समाज अध्यक्ष श्री अनिल जैन बोहरा ने कहा आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती पर समाज द्वारा जरूरतमंद की सेवा करने का छोटा सा प्रयास किया गया है, आगे भी समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते रहेंगे।
ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने बताया शिविर में 10 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान से पूर्व हुए परीक्षण में हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाने के कारण कई महिला-पुरुष रक्तदान करने से वंचित रह गए।
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. महेंद्र पाटनी ने बताया बड़ी संख्या में लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, यह अत्यंत चिंता का विषय है। साथ ही कई लोगों में शुगर, थाइरॉईड, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियां होने से प्रतिदिन दवाइयों का सेवन करना पड़ता है इसलिए भी लोग रक्तदान नहीं कर पाए। डॉ. पाटनी ने कहा हमें शारीरिक क्षमता इम्युनिटी बढ़ाने व रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाए जाने वाले खाद्य पदार्थों को भोजन में अधिक शामिल करना होगा साथ ही व्यवस्थित दिनचर्या की ओर ध्यान देना होगा अन्यथा शरीर को रोगों के घेरने का खतरा बढ़ता रहेगा।
इस अवसर पर रक्तदाताओं सर्वश्री अनिल जैन बोहरा, संजय कोठारी, विश्वास कोठारी, पदम पहाड़िया, अभिषेक बोहरा, सार्थक कोठारी, तन्मय कोठारी, दीपक रामचंदानी व अनुपम झांझरी का सर्वश्री भरत कोठारी, अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संगीता गोधा, पद्मा बड़जात्या, संजय गोधा, मनीषा बोहरा आदि ने पुष्पहार पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।
शिविर के दौरान समाजजन सर्वश्री जितेंद्र पंड्या, रिंकेश पाटनी, मनीष पाटनी, कमल विनायका, मनोज सेठी, सचिन पाटनी, उषा विनायका, सुलोचना कोठारी, सुषमा झांझरी, संगीता पाटनी, नीलू पाटनी, कृति कोठारी, तन्वी पाटनी आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्दा कोठारी ने किया व आभार अनिल बोहरा ने माना।
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. महेंद्र पाटनी ने बताया बड़ी संख्या में लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, यह अत्यंत चिंता का विषय है। साथ ही कई लोगों में शुगर, थाइरॉईड, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियां होने से प्रतिदिन दवाइयों का सेवन करना पड़ता है इसलिए भी लोग रक्तदान नहीं कर पाए। डॉ. पाटनी ने कहा हमें शारीरिक क्षमता इम्युनिटी बढ़ाने व रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाए जाने वाले खाद्य पदार्थों को भोजन में अधिक शामिल करना होगा साथ ही व्यवस्थित दिनचर्या की ओर ध्यान देना होगा अन्यथा शरीर को रोगों के घेरने का खतरा बढ़ता रहेगा।
इस अवसर पर रक्तदाताओं सर्वश्री अनिल जैन बोहरा, संजय कोठारी, विश्वास कोठारी, पदम पहाड़िया, अभिषेक बोहरा, सार्थक कोठारी, तन्मय कोठारी, दीपक रामचंदानी व अनुपम झांझरी का सर्वश्री भरत कोठारी, अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संगीता गोधा, पद्मा बड़जात्या, संजय गोधा, मनीषा बोहरा आदि ने पुष्पहार पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।
शिविर के दौरान समाजजन सर्वश्री जितेंद्र पंड्या, रिंकेश पाटनी, मनीष पाटनी, कमल विनायका, मनोज सेठी, सचिन पाटनी, उषा विनायका, सुलोचना कोठारी, सुषमा झांझरी, संगीता पाटनी, नीलू पाटनी, कृति कोठारी, तन्वी पाटनी आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्दा कोठारी ने किया व आभार अनिल बोहरा ने माना।